कटिहार: बिहार के नगर निकायों की कठिनाइयां दूर करने के लिए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर वो राज्यभर में बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में जब वो कटिहार पहुंचे तो उन्होंने यहां पर कई कार्य करवाने की बात कही. साथ ही उन्होंने जिले में सौंदर्यीकरण के कार्य की घोषणा की.
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नगर निकायों की कठिनाइयां जल्द दूर होगी. क्योंकि जब से मैंने सूबे के नगर विकास विभाग का दायित्व संभाला है, तब से लोकल-अर्बन बॉडीज की बैठकें कर रहा हूं. उस बैठकों में महापौर, उपमहापौर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा स्थानीय सांसद और विधायक भी हिस्सा लेते हैं. जिसमें बहुत सी चीजों की जानकारियां मिल रही हैं. वहीं, किसी तरह की आने वाली कठिनाइयों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
'स्थानीय नगर निकाय हो बेहतर'
इसके अलावा तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर निगम में सफाई-व्यवस्था, कचरे का उठाव और विभिन्न योजनाओं को कैसे समय पर पूरा किया जाए, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सरकार चाहती है कि बिहार में जो भी स्थानीय नगर निकाय है, उसकी स्थिति बेहतर बने. वहीं, नगर निकायों का दायित्व भी स्थानीय नागरिकों के हित में दिखना चाहिए.
'मनिहारी गंगाघाट बनेगा बेहतर'
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने इस मौके पर बताया कि पूर्वोत्तर बिहार के लिए कटिहार का मनिहारी गंगा घाट एक बेहतर घाट है. सरकार ने यहां विद्युत शवदाह गृह और नदी किनारे गंगाघाट के सौंदर्यीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं. इससे शहर की खूबसूरती बढ़ेगी.