ETV Bharat / state

कटिहार में राज्य सरकार ने किया भास्कर महोत्सव का आयोजन, विपक्ष ने की सराहना - कटिहार महोत्सव

बीएमपी -7 पुलिस मैदान में जिला प्रशासन की ओर से सूर्य को अर्घ्यदान के बाद मनोरंजन के लिये भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी से लेकर कई विधायक और सांसद शामिल हुए.

कटिहार में राज्य सरकार ने किया भाष्कर महोत्सव का आयोजन
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:10 PM IST

कटिहार: जिले में राज्य सरकार ने एक अनोखी पहल की है. राज्य सरकार अब छठ के दौरान सूबे के हर जिलों में जिला प्रशासन की ओर से भाष्कर महोत्सव आयोजन करेगा. जिसमें महापर्व से जुड़े स्थानीय परंपरागत मंगलगीत, संगीत और गायन को कलाकारों की ओर से दिखाया जाएगा.

bhaskar festival in katihar
विपक्षियों ने की सराहना

भास्कर महोत्सव का हुआ आयोजन
जिले के बीएमपी -7 पुलिस मैदान में जिला प्रशासन की ओर से सूर्य को अर्घ्यदान के बाद मनोरंजन के लिये भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी से लेकर कई विधायक और सांसद शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान सूर्य से जुड़े मंगलगीत, संगीत और गायन की प्रस्तुति की.

राज्य सरकार ने किया भास्कर महोत्सव का आयोजन

हर साल मनाया जाएगा कटिहार महोत्सव
राज्य विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कला, संस्कृति और युवा विभाग के सहयोग से अब हर जिले में हर साल छठ महापर्व के दौरान अर्घ्यदान के दिन भाष्कर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के जरिये जहां एक ओर जिला स्तरीय कलाकारों को आगे बढ़ाना हैं वहीं दूसरी ओर भगवान सूर्य से जुड़े गीत, संगीत और गायन को निखाड़ना भी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कटिहार महोत्सव की भी अपनी रजामंदी दे दी है. इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से कटिहार महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका. लेकिन, आने वाले सालों में इसका आयोजन किया जायेगा. राज्य सरकार ने ऐसे आयोजनों के लिये 20 लाख रुपये देने की सहमति प्रदान की है.

विपक्षियों ने की सराहना
राज्य सरकार के इस निर्णय से विपक्षी भी बहुत खुश हैं और सरकार का शुक्रिया कर रहे हैं. कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान इस फैसले काफी खुश नजर आए और उन्होंने राज्य सरकार को शुक्रिया कहा.

कटिहार: जिले में राज्य सरकार ने एक अनोखी पहल की है. राज्य सरकार अब छठ के दौरान सूबे के हर जिलों में जिला प्रशासन की ओर से भाष्कर महोत्सव आयोजन करेगा. जिसमें महापर्व से जुड़े स्थानीय परंपरागत मंगलगीत, संगीत और गायन को कलाकारों की ओर से दिखाया जाएगा.

bhaskar festival in katihar
विपक्षियों ने की सराहना

भास्कर महोत्सव का हुआ आयोजन
जिले के बीएमपी -7 पुलिस मैदान में जिला प्रशासन की ओर से सूर्य को अर्घ्यदान के बाद मनोरंजन के लिये भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी से लेकर कई विधायक और सांसद शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान सूर्य से जुड़े मंगलगीत, संगीत और गायन की प्रस्तुति की.

राज्य सरकार ने किया भास्कर महोत्सव का आयोजन

हर साल मनाया जाएगा कटिहार महोत्सव
राज्य विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कला, संस्कृति और युवा विभाग के सहयोग से अब हर जिले में हर साल छठ महापर्व के दौरान अर्घ्यदान के दिन भाष्कर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम के जरिये जहां एक ओर जिला स्तरीय कलाकारों को आगे बढ़ाना हैं वहीं दूसरी ओर भगवान सूर्य से जुड़े गीत, संगीत और गायन को निखाड़ना भी हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कटिहार महोत्सव की भी अपनी रजामंदी दे दी है. इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से कटिहार महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका. लेकिन, आने वाले सालों में इसका आयोजन किया जायेगा. राज्य सरकार ने ऐसे आयोजनों के लिये 20 लाख रुपये देने की सहमति प्रदान की है.

विपक्षियों ने की सराहना
राज्य सरकार के इस निर्णय से विपक्षी भी बहुत खुश हैं और सरकार का शुक्रिया कर रहे हैं. कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान इस फैसले काफी खुश नजर आए और उन्होंने राज्य सरकार को शुक्रिया कहा.

Intro:........राज्य सरकार की अनोखी पहल .....। छठ के दौरान सूबे के हर जिलों में स्थानीय जिला प्रशासन आयोजित करेगा भाष्कर महोत्सव .....। महापर्व से जुड़े स्थानीय परंपरागत मंगलगीत , संगीत , गायन को कलाकार देंगें आगाज .....। कटिहार में की गयी इसकी शुरुआत ......। मजे की बात यह कि राज्य सरकार का यह निर्णय विपक्षियों को भी खूब भा रहा हैं .......।


Body:यह दृश्य कटिहार के बीएमपी - 7 पुलिस मैदान का हैं जहाँ कटिहार जिला प्रशासन द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्यदान के बाद मनोरंजन के लिये भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया हैं । इस कार्यक्रम में डीएम , एसपी से लेकर कई विधायक और साँसद ने शिरकत किया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भगवान सूर्य से जुड़े मंगलगीत , संगीत और गायन की प्रस्तुति की । इस मौके पर बिहार विधानसभा में सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के सहयोग से अब हर जिले में प्रत्येक वर्ष छठ महापर्व के दौरान अर्घ्यदान के दिन भाष्कर महोत्सव का आयोजन किया जायेगा और इस कार्यक्रम के जरिये जहाँ एक ओर जिला स्तरीय कलाकारों को आगे बढ़ाना हैं वहीं दूसरी ओर भगवान सूर्य से जुड़े गीत , संगीत और गायन को निखाड़ना भी हैं । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए कटिहार महोत्सव की भी अपनी रजामंदी दे दी हैं । इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से कटिहार महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका लेकिन आगामी वर्षों में इसका आयोजन किया जायेगा । राज्य सरकार ऐसे आयोजनों के लिये बीस लाख रुपये देने की सहमति प्रदान की हैं ......। मजे की बात यह हैं कि राज्य सरकार के ताजा ऐसे निर्णय से विपक्षी भी खासे खुश हैं और सरकार को शुक्रिया कहते हैं । कदवा से कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान इस फैसले काफी खुश हैं और उन्होंने राज्य सरकार को शुक्रिया कहा ........।


Conclusion:लोकआस्था का महापर्व छठ हिन्दू धर्म मे अलग ही महत्व हैं । यह एकमात्र ऐसा पर्व हैं जिसमें ना सिर्फ उदयाचल सूर्य की पूजा की जाती हैं बल्कि अस्ताचलगामी सूर्य को भी पूजा जाता हैं । चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के दौरान परवैतिन सूर्य देव को जल अर्पित कर आराधना करते हैं । बिहार में इस महापर्व का खासा महत्व हैं तभी तो राज्य सरकार ने महापर्व के दौरान भाष्कर महोत्सव मनाने का फैसला कर लोगों को खुशी का एक मौका दिया है .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.