कैमूर: जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समाजिक शैक्षणिक जागरूकता के लिए समाजिक चेतना अभियान के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. उक्त कार्यक्रम का आयोजन चांद बाजार और शिवरामपुर में किया गया. इस कार्यक्रम में तेलंगाना के पूर्व डीजीपी बीके सिंह शामिल हुए.
ये भी पढ़ें..रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्मभूषण सम्मान, बिहार के कुल 5 लोगों को पद्म अवॉर्ड
पूर्व डीजीपी तेलांगना बीके सिंह ने सभा को किया सम्बोधित
सभा को संबोधित करते हुए समाजिक चेतना अभियान के प्रमुख पूर्व डीजीपी तेलांगना बीके सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास बिना शिक्षा के संभव नहीं है. उन्होंने चेतना अभियान के उद्देश्य के बारे में भी लोगों को बताया. आपसी विवाद बातचीत से समाधान शिक्षा का प्रसार जातिभेद को समाप्त करना गुड गवर्नेंस स्वच्छता आदि विषय पर काम करने का अभियान का प्रमुख तौर पर प्रयास रहता है.
ये भी पढ़ें..पद्म पुरस्कारों का एलान, शिंजो आबे समेत सात को पद्म विभूषण
'आपसी विवाद बातचीत से समाधान शिक्षा का प्रसार जातिभेद को समाप्त करना गुड गवर्नेंस स्वच्छता आदि विषय पर काम करने का अभियान का प्रमुख तौर पर प्रयास रहता है. इस अभियान के माध्यम से कई जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है. चेतना अभियान के द्वारा समाजिक शैक्षणिक आदि कार्यों में बेमिसाल उपलब्धि प्राप्त हुआ है'. - पूर्व डीजीपी, बीके सिंह
मौके पर कई लोग मौजूद
चेतना अभियान के आयोजन प्रभारी विजय शंकर उपाध्याय के द्वारा किया गया. उपाध्याय ने आये हुए समाजिक चेतना अभियान के प्रमुख बीके सिंह एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया. सभा के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही.