कटिहार: लॉकडाउन के दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. ज्वॉइंट टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 95 लीटर शराब बरामद किया है. वहीं एक हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया गया. इस मामले में 7 लोगों की गिरफ्तार की गई है. इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें: बगहा: 80 बोतल अंग्रेजी शराब और केन बियर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
देसी शराब बरामद
जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के संयुक्त निर्देश पर एक्साइज डिपार्टमेंट और पुलिस टीम ने ज्वॉइंट छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने 95 लीटर और 1000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को जब्त कर उसे नष्ट किया. बताया जा रहा है कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में खेत खलिहान में छिपाकर देसी शराब रखा गया है.
ये भी पढ़ें: लखीसराय: 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार
अर्धनिर्मित देसी शराब नष्ट
बलिया बेलोन थाना क्षेत्र में 14 कांडों से जप्त 650 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है. अवैध शराब बरामदगी की तीसरी कार्रवाई बरारी थाना क्षेत्र में हुई. जहां स्थानीय संथाल टोला में कार्रवाई कर सैकड़ों लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया.
अवैध शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जायेगा. इसके लिये कई छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. साथ ही जब्त शराब को नष्ट कर दिया जाता है. अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार सभी सात लोगों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है. - केशव झा, उत्पाद अधीक्षक