ETV Bharat / state

संजय जयसवाल ने शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण पर CM नीतीश को घेरा

जब्त शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण की बात पर बिफरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने CM Nitish Kumar पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चूड़ी निर्माण के लिए बोतलों की अनवरत जरूरत को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री बिहार में शराब की दस में से नौ खेप पार कराएंगे और एक पकड़ेंगे.

संजय जायसवाल का सीएम पर बयान
संजय जायसवाल का सीएम पर बयान
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 12:54 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. खासकर शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण को लेकर संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. बता दें कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में अब एक और पहल जोड़ते हुए मद्यनिषेध विभाग ने एक नयी पहल शुरू की हैं. अवैध रूप से जब्त शराब की बोतलों से (Bangles Made From Wine Bottle) अब महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा. इस योजना के घोषित होते ही बीजेपी ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है.

ये भी पढ़ेंः मिशन 2024 पर नीतीश : सीताराम येचुरी से मिले, केजरीवाल के साथ करेंगे लंच

जेडीयू ने नहीं किया उद्योगों का विकासः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल कटिहार में एमएलसी अशोक अग्रवाल के आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार करोड़ों रुपये की लागत से बिहार में शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण की फैक्ट्री लगाएंगे. अब चूड़ी निर्माण के लिए बोतलों की अनवरत जरूरत होगी. यानी इसके लिए मुख्यमंत्री और उनका पूरा उत्पाद विभाग बिहार में शराब की दस में से नौ खेप पार कराएंगे और एक पकड़ेंगे. क्योंकि चूड़ी फैक्ट्री के लिए बोतलों की जरूरत भी पूरी होती रहे. इसके लिये शराब की बोतलों की जरूरत पड़ेगी और कितनी खेप पकड़नी हैं और कितनी छोड़नी हैं. बिहार में सबसे ज्यादा गतिशक्ति की योजनाएं चल रही है. पहली बार हमलोगों ने जेडीयू से उद्योग लिया. जबतक जेडीयू के पास उद्योग विभाग था तबतक कोई काम नहीं होता था. अभी हमने सिर्फ तीन इथेनाॅल का प्लांट लगाया था, तो इससे मक्का का रेट चौदह सौ से बढ़कर इक्कीस सौ हो गया.

बिहार को ही संभाल लेते तो काफी थाः मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर व्यंग्य करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे के दौरान सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाया था इससे तो अब जगजाहिर हैं कि अब वह किसी तथाकथित प्रधानमंत्री से मिलेंगे और अकेले में ही मिलना पसंद करेंगे. नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से और कम से कम 50 सीट जीत जाते तो वही काफी था.

''नीतीश कुमार करोड़ों रुपये की लागत से बिहार में शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण की फैक्ट्री लगाएंगे. अब चूड़ी निर्माण के लिए बोतलों की अनवरत जरूरत होगी. यानी इसके लिए मुख्यमंत्री और उनका पूरा उत्पाद विभाग बिहार में शराब की दस में से नौ खेप पार कराएंगे और एक पकड़ेंगे. क्योंकि चूड़ी फैक्ट्री के लिए बोतलों की जरूरत भी पूरी होती रहे '' -डॉ संजय जायसवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

कटिहारः बिहार के कटिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. खासकर शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण को लेकर संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. बता दें कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में अब एक और पहल जोड़ते हुए मद्यनिषेध विभाग ने एक नयी पहल शुरू की हैं. अवैध रूप से जब्त शराब की बोतलों से (Bangles Made From Wine Bottle) अब महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा. इस योजना के घोषित होते ही बीजेपी ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है.

ये भी पढ़ेंः मिशन 2024 पर नीतीश : सीताराम येचुरी से मिले, केजरीवाल के साथ करेंगे लंच

जेडीयू ने नहीं किया उद्योगों का विकासः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल कटिहार में एमएलसी अशोक अग्रवाल के आवास पर मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार करोड़ों रुपये की लागत से बिहार में शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण की फैक्ट्री लगाएंगे. अब चूड़ी निर्माण के लिए बोतलों की अनवरत जरूरत होगी. यानी इसके लिए मुख्यमंत्री और उनका पूरा उत्पाद विभाग बिहार में शराब की दस में से नौ खेप पार कराएंगे और एक पकड़ेंगे. क्योंकि चूड़ी फैक्ट्री के लिए बोतलों की जरूरत भी पूरी होती रहे. इसके लिये शराब की बोतलों की जरूरत पड़ेगी और कितनी खेप पकड़नी हैं और कितनी छोड़नी हैं. बिहार में सबसे ज्यादा गतिशक्ति की योजनाएं चल रही है. पहली बार हमलोगों ने जेडीयू से उद्योग लिया. जबतक जेडीयू के पास उद्योग विभाग था तबतक कोई काम नहीं होता था. अभी हमने सिर्फ तीन इथेनाॅल का प्लांट लगाया था, तो इससे मक्का का रेट चौदह सौ से बढ़कर इक्कीस सौ हो गया.

बिहार को ही संभाल लेते तो काफी थाः मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर व्यंग्य करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे के दौरान सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाया था इससे तो अब जगजाहिर हैं कि अब वह किसी तथाकथित प्रधानमंत्री से मिलेंगे और अकेले में ही मिलना पसंद करेंगे. नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से और कम से कम 50 सीट जीत जाते तो वही काफी था.

''नीतीश कुमार करोड़ों रुपये की लागत से बिहार में शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण की फैक्ट्री लगाएंगे. अब चूड़ी निर्माण के लिए बोतलों की अनवरत जरूरत होगी. यानी इसके लिए मुख्यमंत्री और उनका पूरा उत्पाद विभाग बिहार में शराब की दस में से नौ खेप पार कराएंगे और एक पकड़ेंगे. क्योंकि चूड़ी फैक्ट्री के लिए बोतलों की जरूरत भी पूरी होती रहे '' -डॉ संजय जायसवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.