कटिहार: बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों के हौसले परवान पर हैं. बेलगाम अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिए. आनाकानी करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक को पिस्टल की बट से मार जख्मी भी कर दिया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी हैं.
ये भी पढ़ें: बेगूसरायः घर के लोगों को बंधक बनाकर सोने-चांदी की लूट, विरोध करने पर दुकानदार की पिटाई
दरअसल, ये पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का हैं. जहां NH-31 पर विषहरी स्थान के समीप बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
बैंक जाने के दौरान लूट
बताया जाता है कि पीड़ित सीएसपी संचालक अजय कुमार मंडल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान हथियारबन्द बदमाशों ने बाइक से सीएसपी संचालक को ओवरटेक किया और जबरन रुपये से भरा बैग छीनने लगे. सीएसपी संचालक अजय कुमार मंडल के आनाकानी करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसपर हमला बोल दिया और पैसे लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
कुर्सेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं. पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही हैं. जल्द ही सभी बदमाश कानून के शिकंजे में होंगे.