कटिहारः बिहार के कटिहार (Katihar Road Accident) से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहाँ रफ्तार के कहर ने कोहराम मचा डाला हैं. नेशनल हाइवे 31 ( National Highway 31) पर बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रही हैं. फिलहाल , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
ससुर के क्रियाकर्म में शिरकत करने जा रहे थे: ससुर के श्राद्धकर्म में शिरकत करने जा रहा था दामाद कि हादसे की भेंट चढ़ गया. दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी इलाके (Pothiya OP Police Station) की हैं. जहाँ खोटा मोड़ के समीप बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद डाला. जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता हैं, कि बाइक सवार अमित कुमार बाइक से कुर्सेला से छोहार गाँव अपने ससुर के क्रियाकर्म में शिरकत करने जा रहे थे. कि इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने बाइक सवार को रौंद डाला. जिससे मौके पर हीं बाइक चला रहे अमित कुमार की मौत हो गयी . जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवतियाँ गुड़िया कुमारी और रूपा कुमारी बुरी तरह जख्मी हो सड़क पर गिर पड़े.
बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर: आनन फानन में जैसे ही स्थानीय ग्रामीण मदद को दौड़ते कि गुड़िया कुमारी की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल रूपा कुमारी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , समेली में भर्ती कराया गया जहाँ पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई हैं. समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने पीड़िता की नाजुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया है.
अनुसंधान शुरू कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश (Katihar SDPO Omprakash) ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं, मृतक अमित कुमार की शिनाख्त मधेपुरा जिले के आलमनगर , चौसा के रहने वाला बताया जाता हैं, इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका