कटिहार: शादी समारोह में भाग लेने जा रही बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में लगभग आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. दरअसल, नौगछिया से अमदाबाद बारात में शरीक होने जा रही बोलेरो जिले के मनसाही थाना क्षेत्र स्थित कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोलेरो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे.
अधिक क्षमता और तेज रफ्तार के कारण चालक ने संतुलन खो दिया जिससे गाड़ी पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टकराने की वजह से आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को घटनास्थल से आनन-फानन में नजदीक के मनसाही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की नाजुक हालत देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
किसी को पता नहीं कैसे हुई यह दुर्घटना
बोलेरो की तेज रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना कैसे घटी इसकी जानकारी गाड़ी में सवार किसी को नहीं है. घायल के परिजन सोनू ने बताया कि यह घटना किस तरह घटी है इस बारे में किसी को नहीं पता है.
घटना के पीछे के कारणों का पता करने में जुटी पुलिस
इस घटना के बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है. साथ ही इसमें घायल सभी लोगों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के पीछे के कारणों का पता लगने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.