कटिहार: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रही प्रवासी महिला मजदूर की मुजफ्फरपुर में असामयिक मौत के बाद सूबे की राजनीति गरमा गई है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पांच लाख रुपये नगद पीड़ित परिवार को मदद के रुप में दिया गया. वहीं पैसे इधर उधर खर्च ना हो इसकी जिम्मेदारी निभाते हुए शुक्रवार को राजद के नेताओं ने पीड़ित परिजन के घर के नजदीक वाले बैंक ब्रांच में जाकर मैनेजर से मुलाकात की.
सालमारी बाजार स्थित एसबीआई बैंक ब्रांच में आरजेडी के विधायक नीरज यादव के साथ कई नेता बैंक प्रबंधन से मिलने पहुचें. उन्होंने मदद स्वरुप दिए गए पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट कराने का आग्रह किया. ताकि मृतक महिला का मासूम बच्चा जब बालिग हो तो मदद की राशि से स्वरोजगार कर सके. इस दौरान आरजेडी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी, राजद नेता समरेन्द्र कुणाल और विधायक नीरज कुमार मौजूद रहे.
राजद ने दी पांच लाख रुपए की सहायता राशि
इस मौके पर आरजेडी जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने बताया कि मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पति की पहले ही मौत हो चुकी है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल ने मासूम की जिन्दगी को देखते हुए पांच लाख रुपये की मदद प्रदान की है. अभी यह बच्चे अबोध हैं और सिर पर माता - पिता का साया नहीं है. ऐसे में परिजन बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
बच्चों के बालिग होने तक पढ़ाई का खर्चा देगा राजद
उन्होंने बताया कि, आरजेडी की चिंता हैं कि प्रदान की गयी मदद की राशि को किसी दूसरे कामों में खर्च करने के बजाय एक निश्चित अवधि के लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर दी जाए. ताकि बालिग होने पर ये बच्चे इस पैसे का सदुपयोग कर कुछ व्यापार या अन्य काम कर सकें. रोजगार के लिए इन्हें प्रवासी मजदूर ना बनना पड़े. इस दौरान नीरज यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद पीड़ित परिवार को मदद के अलावा बच्चों के बालिग होने तक पढ़ाई - लिखाई का खर्चा देगी.