कटिहार: राजद नेता निर्मल बूबना की हत्या 3 अप्रैल को हुई थी. हत्याकांड के 4 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. बुधवार को राजद के चार विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. विधायकों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: मछली पकड़ने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, पुलिस एक्शन लेती तो न होती घटना
राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव के निर्देश पर चार विधायकों का जांच दल कटिहार पहुंचा और सालमारी स्थित निर्मल बूबना के परिजनों से मुलाकात की. जांच दल में विधायक चंद्रशेखर यादव, रणविजय साहू, मंजू अग्रवाल और विधायक रामवृक्ष सादा शामिल थे.
4 विधायकों के अलावा राजद के राज्यसभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम, पूर्व विधायक नीरज कुमार यादव, भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
नहीं हुई है अपराधियों की पहचान
गौरतलब है कि 3 अप्रैल को शाम 7 बजे अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता निर्मल बबूना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के बाद शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा "निर्मल बूबना सामाजिक व्यक्ति थे. उनकी हत्या से हम सभी दुखी हैं. पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करे."
"निर्मल बूबना का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था. मुझे लगता है यह एक राजनीतिक हत्या है. इसकी जांच अच्छी तरह से होनी चाहिए."- चंद्रशेखर यादव, राजद विधायक
"4 दिन बीतने के बावजूद अभी तक हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है. इतने दिन में पुलिस अपराधियों की पहचान तक नहीं कर पाई. अगर निर्मल बूबना के हत्यारों को सजा नहीं मिलती है तो ऐसी सरकार के रहने का कोई औचित्य नहीं है."- डॉ अहमद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद, राजद
यह भी पढ़ें- सत्ता सुख नहीं मिलने के कारण तेजस्वी यादव का बिगड़ गया है मानसिक संतुलन- उमेश कुशवाहा