कटिहारः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये देशभर में टीकाकरण जारी है. बिहार में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. टाउनहॉल में रेड क्रॉस संस्था ने टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वैक्सीन लगवाया.
ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा
रेड क्रॉस संस्था के चेयरमैन अनिल चमरिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के इस दौर में अपने को सुरक्षित रखते हुए हमें लोगों की मदद के लिये आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है. कोरोना काल मे हमने अपने कई लोगों को खोया है. लेकिन हमें अपने जज्बे और जुनून को बरकरार रखना हैं और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस महामारी पर फतह हासिल करना है.