कटिहार: वैश्विक महामारी कोविड- 19 के प्रकोप से बचाव और इलाज के लिये राज्यसभा सदस्य डॉ.अहमद अशफाक करीम ने अपने सांसद निधि से 50-50 लाख रुपये सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. मदद की यह राशि कटिहार, अररिया और वैशाली तीन जिलों के लिए जारी की गई है. सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार के योजना पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया.
![कटिहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-01-korona-donate-avb-bh-10009_27032020173821_2703f_1585310901_707.jpg)
सांसद अहमद अशफाक करीम ने पत्र जारी कर बताया कि उन्होंने पत्रांक KTR / 58 / 60 के जरिये जिले वासियों के लिए 50 लाख रुपये बचाव और इलाज में दे रहा हुं. उन्होंने आग्रह किया है कि डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों की सुविधा के लिये भी जांच के उपकर उपलब्ध करवाया जाए. ताकि उन्हें काम करने में परेशानी न हो. ये सारी बातें उन्होंने कटिहार के जिला योजना पदाधिकारी को सूचित कर बताया.
![कटिहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-01-korona-donate-avb-bh-10009_27032020173821_2703f_1585310901_928.jpg)
तीन जिलों के लिए जारी की गई सहायता राशि
बता दें कि राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने तीन पत्र लिखा हैं. जिसमें 50 - 50 लाख रुपये कटिहार, अररिया और वैशाली जिले के लिये जारी किया गया है. गौरतलब है कि अहमद अशफाक करीम आरजेडी कोटे से राज्यसभा सदस्य हैं और वर्तमान में राजद के कोषाध्यक्ष भी हैं.