कटिहार: भारत और नेपाल के बीच जल्द ही रेल का परिचालन होगा. इसे लेकर कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर विराटनगर तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है. भारत-नेपाल के बीच रेल लाइन बिछ जाने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बढ़ेंगे और लोगों को आवागमन की सुविधाएं भी मिलेंगी.
मामले की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय ने बताया कि इस परियोजना के तहत भारतीय सीमा क्षेत्र में लगभग काम पूरा हो चुका है. नेपाल की सरहद तक ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा हो गया है. जोगबनी से आगे विराटनगर तक ट्रैक बिछाये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब नेपाल के क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. नेपाल सरकार से उसे जल्द पूरा करने की उम्मीद है.
भारतीय रेल उठायेगा निर्माण का खर्च
इंडो-नेपाल रेल सेवा भारत सरकार की काफी महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसमें कटिहार-जोगबनी और विराटनगर के रास्ते नेपाल के अन्दर पन्द्रह किलोमीटर तक ट्रेनें चलेंगी. नेपाल सरकार को इस परियोजना के लिये केवल भूमि अधिग्रहण करके सौंपना है, जबकि इसके निर्माण का खर्च भारतीय रेल उठाएगा. अगर इंडो-नेपाल ट्रेन सर्विस शुरू होती हैं तो यह कटिहार रेल डिवीजन इंडो-बांग्लादेश के बाद दूसरी इंटरनेशनल ट्रेन सर्विस होगी.