कटिहार: जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो जिले के बरारी प्रखंड अंतर्गत सूजापुर गांव में बने स्व.लक्ष्मण मंडल माध्यमिक उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर का है. वीडियो सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाने वाले रसोइया रिंकू सिंह का है. ईटीवी भारत की टीम ने जब रसोइया रिंकू सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि केंद्र में घर से दूर रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र में मनोरंजन का कोई साधन नहीं था. इसलिए वे डांस के जरिए उनका मनोरंजन कर रहे थे.
'टीवी पर देख सीखा डांस'
ईटीवी भारत से बात करते हुए रिंकू सिंह ने बताया कि उन्हें बचपन में डांस का काफी शौक था. उन्होंने कहीं से भी डांस का प्रशिक्षण नहीं लिया है. वे पेशे से बावर्ची हैं और क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को खाना बनाकर खिलाते हैं. बचपन में टीवी पर देख-देख कर डांस को सिखा था. इसका उपयोग इस संकट काल में प्रवासी मजदूरों के लिए किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ है.
'डांस में ही बनाएंगे करियर'
रिंकू सिंह बताया कि लोगों को उनका डांस अच्छा लग रहा है. इसके लिए वे दर्शकों के आभारी हैं. रिंकू ने बताया कि कोई अच्छा सा प्लेटफार्म मिलने पर वे डांस में ही अपना करियर बनाएंगे. बता दें कि प्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में खाने बनाने का काम करने वाले रिंकू पास ही में एक होटल भी चलाते हैं. रिंकू को बचपन से ही डांस करने का बेहद शौक है.
ये भी पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर में फुल इंटरटेनमेंट देख आप कहेंगे, प्रतिभाओं की कमी नहीं है मेरे शहर में
'खाना बनाने के बाद मजदूरों के लिए करते हैं डांस'
रिंकू ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर काफी परेशान रह रहे थे. ऐसे में वे मजदूरों की फरमाइश पर खाना बनाने के बाद अपने डांस से उनका मनोरंजन भी करते हैं. इससे मजदूरों के साथ-साथ उन्हें भी काफी खुशी मिलती है. रिेकू का कहना है कि उचित दिशा मिलने पर वे आगे अपनी प्रतिभा को करियर बनाएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद सुजापुर पंचायत के मुखिया प्रो. मुकेश कुमार मंडल ने भी बताया कि रिंकू की प्रतिभा लोगों के सामने आई है. वे रिंकू की हर संभव मदद करेंगे. वहीं, बरारी प्रखंड मुख सह जदयू के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष माला कुमारी ने कहा कि रिंकू के कला में और भी निखार आनी चाहिए. वे उनकी हरसंभव मदद करेगी.
किशोर कुमार के गाने पर किया था डांस
वायरल वीडियो में रसोइया रिंकू सिंह ने किशोर कुमार के एक मशहूर गाने 'एक चतुर नार करके श्रृंगार' पर डांस किया था. रिंकू के डांस को देखकर प्रवासी मजदूर रिंकू की तारीफ के साथ जमकर तालियां बजा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.