कटिहार: जिले में मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिये बिजली का संकट खड़ा कर दिया है. बीती रात से रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से जिले को सप्लाई करने वाले मेन लाइन की तार टूट गयी है. जिस कारण लोगों की परेशानियों बढ़ गयी है. हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारी आपूर्ति दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. लेकिन कम से कम तीन से चार घंटे बाद ही विद्युत सेवा बहाल होने की बात बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav
आम लोगों को परेशानी
जिले में बीती रात से बिजली का संकट है. कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर हरदा गांव के पास 33 हजार ट्रांसमिशन का हाई टेंशन तार टूट गया. जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया है. कटिहार शहर के अलावा, मनिहारी, प्राणपुर, हसनगंज प्रखंडों में भी सभी जगह बिजली संकट है. बिजली संकट के कारण सबसे ज्यादा आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. जो लॉकडाउन की वजह से तो घरों में हैं. लेकिन बिजली नहीं होने की वजह से उनके टंकी में पानी नहीं भर पाया.
कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा काम
कटिहार विद्युत विभाग के अस्सिटेंट इंजीनियर मो.अरमान ने बताया कि तार मरम्मति का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से कार्य में दिक्कतें सामने आ रही है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है.