ETV Bharat / state

अस्पताल में इलाज करा रहा कैदी फरार, सोती रह गई बिहार पुलिस

रात के अंधेरे में आरोपी कैदी ने धारदार चीजों से हाथ में लगी रस्सी को काट फरार हो गया. दिलचस्प बात यह है कि कैदी के बगल में ही सुरक्षाकर्मी भी सो रहे थे, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:20 AM IST

फरार कैदी का खाली बेड

कटिहार: जिले के सदर अस्पताल से पुलिस कस्टडी में इलाज करा रहा एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे अस्पताल में कुछ पलों के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फरार कैदी की धरपकड़ के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुरक्षा में तैनात सिपाही सस्पेंड
वहीं, इस मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को लगी, तब उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तैनात चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिये. मामले पर बोलते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर मसला है, मामले की जांच चल रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार

रेल विभाग से लोहा चोरी करने का था आरोप
मामले पर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जेल में बंद विचाराधीन कैदी संजीत राम उर्फ खोखा बाबा रेल विभाग का लोहा चोरी करने के आरोप में 18 मई 2019 से जेल में बंद था. कैदी को खून की कमी थी. जिस कारण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दे दी गई है.

हाथ में लगे रस्सी को काटकर हुआ था फरार
बताया जाता है कि रात के अंधेरे में आरोपी कैदी ने धारदार चीजों से हाथ में लगी रस्सी को काट फरार हो गया. दिलचस्प बात यह है कि कैदी के बगल में ही सुरक्षाकर्मी भी सो रहे थे, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी. वहीं, जब सुबह में सुरक्षाकर्मियों की नींद खुली तो रस्सी कटा देखा और आरोपी को फरार पाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कैदी के बगल वाले बेड पर इलाज करा रहे एक अन्य मरीज अताउर रहमान ने बताया कि किसी को कुछ पता भी नहीं चला कि आरोपी कैसे फरार हो गया.

कटिहार: जिले के सदर अस्पताल से पुलिस कस्टडी में इलाज करा रहा एक विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे अस्पताल में कुछ पलों के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. फरार कैदी की धरपकड़ के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

सुरक्षा में तैनात सिपाही सस्पेंड
वहीं, इस मामले की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक को लगी, तब उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तैनात चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिये. मामले पर बोलते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर मसला है, मामले की जांच चल रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार

रेल विभाग से लोहा चोरी करने का था आरोप
मामले पर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जेल में बंद विचाराधीन कैदी संजीत राम उर्फ खोखा बाबा रेल विभाग का लोहा चोरी करने के आरोप में 18 मई 2019 से जेल में बंद था. कैदी को खून की कमी थी. जिस कारण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दे दी गई है.

हाथ में लगे रस्सी को काटकर हुआ था फरार
बताया जाता है कि रात के अंधेरे में आरोपी कैदी ने धारदार चीजों से हाथ में लगी रस्सी को काट फरार हो गया. दिलचस्प बात यह है कि कैदी के बगल में ही सुरक्षाकर्मी भी सो रहे थे, लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी. वहीं, जब सुबह में सुरक्षाकर्मियों की नींद खुली तो रस्सी कटा देखा और आरोपी को फरार पाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कैदी के बगल वाले बेड पर इलाज करा रहे एक अन्य मरीज अताउर रहमान ने बताया कि किसी को कुछ पता भी नहीं चला कि आरोपी कैसे फरार हो गया.

Intro:....... कटिहार सदर अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया मंडल कारा से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती विचाराधीन कैदी सुरक्षा को धता बताकर फरार हो गया.....। फरार कैदी की धड़ पकड़ के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर हैं । पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात चारों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले के जाँच के आदेश दिये हैं ....।


Body:खाली पड़ी यह बेड और अस्त - व्यस्त सामानों का यह दृश्य कटिहार सदर अस्पताल के कालाजार वार्ड का हैं जहाँ दो दिन पहले मंडल कारा से विचाराधीन कैदी संजीत राम उर्फ खोखा बाबा इलाज के लिये भेजा गया था लेकिन रात के अँधेरे में आरोपी कैदी ने धारदार चीजों से हाथ मे लगे रस्सी को काट फरार हो गया । मजे की बात यह कि विचाराधीन कैदी के बगल में सुरक्षाकर्मी भी सो रहे थे लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी । शोर तब हुआ जब सुबह ड्यूटी पर लगे सुरक्षाकर्मियों की नींद खुली तो रस्सी कटा देखा और आरोपी को फरार पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी । मामले के खुलासे के बाद तैनात सुरक्षाकर्मियों के पाँव नीचे जमीन खिसक गये और सभी उसकी तलाश में निकल पड़े ....। कैदी के बगल वाले बेड पर इलाज करा रहे एक अन्य मरीज अताउर रहमान ने बताया कि किसी को कुछ पता भी नहीं चला कि कैसे आरोपी फरार हो गया ....।


Conclusion: कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने ड्यूटी पर तैनात चारों सिपाहियों को सस्पेंड करते हुए पूरे मामले के जाँच के आदेश दिये हैं और कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जायेगी......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.