कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. 15 जिले के 78 विधानसभा सीटों पर 1204 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. हालांकि जिले के सभी 2891 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनेटाइजर और गल्वस दिए जा रहे हैं.
बता दें कि कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र के हाजीपुर बूथ संख्या 54, 55 और 56 पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. मतदाता सुबह से ही लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए हैं. सरकार और चुनाव आयोग की ओर से लोगों से की गई अपील कि सबसे पहले मतदान, उसके बाद जलपान का यहां मतदाता पालन करते दिख रहे हैं.
बेरोजगारी, पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट
हालांकि मतदान करने आए मतदाताओं ने बेरोजगाी, पलायन और लोगों को हो रही समस्याओं के मुद्दे पर वोट किया. वहीं, वोट करने के बाद बाहर निकले मतदाता ने बताया कि वो इस बार विकास के मुद्दे पर वोट किए हैं. मतदाताओं ने कहा कि जो भी क्षेत्र का विकास करेगा उसे इस बार विधायक बनाएंगे. साथ ही मतदाताओं ने बताया कि मतदान केंद्र के अंदर कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओक पर्याप्त व्यवस्था की गई है.