कटिहारः बिहार के कटिहार में थाने से ड्यूटी कर लौट रहे चौकीदार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिससे चौकीदार की मौत (Policeman Died in Road Accident) घटनास्थल पर ही हो गई. घटना बारसोई थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शम्भू राय बारसोई थाना में पदस्थापित था. गुरुवार को थाने से ड्यूटी कर लौट रहा था कि अचानक बारसोई बाजार के समीप हादसे (Road Accident In Barsoi) का शिकार हो गया. जिससे चौकीदार की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ेंः गया में गुरपा स्टेशन पर क्रेन से दबकर एक रेलकर्मी की मौत, एक घायल
बारसोई बाजार के समीप हुआ हादसाः चौकीदार दुलाल राय ने बताया जाता हैं कि चौकीदार शम्भू राय थाने से ड्यूटी कर लौट रहा था. अचानक बारसोई बाजार के समीप तेज रफ्तार वाहन ने रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उसकी की मौत हो गयी. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में सफल हो गया. वहीं हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए हैं. लोगों ने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
नहीं थम रहा रफ्तार का कहरः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सुबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कहीं न कहीं लोग हादसे का शिकार हो रहै हैं. हादसे में कई लोगों की मौत हो जा रही है तो कई जिंदगी भर के लिए अपंग बन जाते हैं. मंगलवार को कटिहार के बारसोई में ड्यूटी कर लौट रहे चौकीदार की हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
''चौकीदार शम्भू राय ड्यूटी कर लौट रहा था. तभी हादसे में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. जल्द कर्रवाई की जाएगी. '' प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ, बारसोई