कटिहार: बिहार के कटिहार में सब्जी लदे वाहन से अवैध विदेशी शराब जब्त (Liquor Seized In Katihar) किया गया. नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से सब्जी वाले पिकअप में अंडे के कार्टन में अवैध शराब लाया जा रहा है. इसी सूचना के बाद शहरी इलाके के डीएस कॉलेज के पास वाहन जांच अभियान लगाकर जांच पड़ताल किया. तब जाकर पिकअप वाहन को जांच करने के बाद जब्त कर लिया. साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-'भारत सरकार' लिखी गाड़ी में भरी मिली शराब, 3 तस्कर गिरफ्तार.. तीन फरार
कई शराब की बोतलें बरामद: सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी डीएस कॉलेज के पास पश्चिम बंगाल की ओर से अवैध शराब की खेप गुजरने वाली है. तभी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सब्जी लदे एक पिकअप वाहन को जांच किया. तब जाकर सब्जी के अंदर से अंडे के कार्टन में 1716 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया युवक चालक सद्दाम और उसका सहयोगी इबरार खान है. जिसमें सद्दाम अररिया जिले के सिमराहा इलाके का और इबरार पूर्णिया जिले के कस्बा इलाके का निवासी है.
मालदा से सहरसा लाई जा रही शराब जब्त: कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के मुताबिक बरामद किए गए शराब की खेप को पश्चिम बंगाल के मालदा से लेकर सहरसा की ओर लेकर जाने की कोशिश थी. जबकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब लदे वाहन को जब्त कर लिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में यह जानने की कोशिश में लगी है कि शराब तस्करी का नेटवर्क कहां से जुड़ा हुआ है.