कटिहार: बिहार के कटिहार में बीते दिनों दियारा इलाके में दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए गैंगवार में पांच लोगों की मौत हुई थी. गैंगवार की घटना ने पुलिस मुख्यालय तक में भूचाल ला दिया था. इस गैंगवार और खुलेआम अपराधियों के तांडव को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. अब पुलिस अपराधियों के सफाये के लिए प्रतिदिन कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation In Katihar) चला रही है. ऑपरेशन की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gang War In Katihar: सिलसिलेवार हत्या के बाद जागा पुलिस मुख्यालय, SIT गठित
"दियारा इलाके में जिला पुलिस के दो सौ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा एसटीएफ भी तैनात है. एसडीपीओ मनिहारी, एसडीपीओ सदर के अलावा पुलिस अधीक्षक, कटिहार के द्वारा सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अपराधी के खिलाफ ताबड़तोड़ रेड किये जा रहे हैं और प्रतिदिन हो रहा है. पूरी कार्रवाई की खुद से मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी कार्रवाई की खैरियत प्रतिवेदन राज्य मुख्यालय को भेजी जा रही है."- जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को मिल रहा सहयोग: कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई में स्थानीय लोगों की भी खूब मदद मिल रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है और इसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भटकाने और भड़काने की ओर ध्यान नहीं दें.
दो गुटों में हुई थी गैंगवार: गौरतलब है कि बीते दो दिसंबर को दियारा इलाके में अचानक अपराधियों के दो गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर बन्दूकें गरजने लगी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत की बात सामने आई थी. लेकिन घटनास्थल से पुलिस को महज एक शव बरामद हुए थे. वहीं, दो दिनों के बाद पुलिस ने मनिहारी थाना क्षेत्र के कमालपुर दियारा से तीन और शवों को ग्रामीणों की मदद से बरामद किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.