कटिहार: जिले के रोशना ओपी क्षेत्र में बीते 11 मार्च को सोना मोड़ के समीप अपराधियों ने मवेशी व्यापारी को गोली मारकर बाइक समेत 2 लाख 40 हजार रुपया लूट के घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया था. इस घटना के संबंध में पुलिस के आलाधिकारी ने प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड के अनुसंधान में लगाया गया था.
यह भी पढ़ें - पिस्टल सटा अपराधियों ने लूटी बाइक, नकदी और मोबाइल
रुपये और पिस्टल जब्त
पुलिस की टीम ने छापेमारी कर घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान में बताया जा रहा है कि एक बंगाल का निवासी है और दूसरा स्थानीय है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुल 6 अपराधी घटना में शामिल थे. अपराधियों की और लुटे गये सामानों की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 32 हजार 7 सौ रुपया बरामद किया गया है. साथ ही पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें - गया: पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हमलाकर छिनी बाइक, FIR दर्ज
लूटकांड का उद्भेदन
पुलिस के अनुसार, सभी अपराधी पूर्व में भी डकैती समेत अन्य कांडों में आरोपित रहा है. पुलिस अपने अनुसंधान में पीड़ित व्यापारी और अपराधियों के बीच रुपये की लेनदेन की बात पर भी जांच कर रही है. जिस वजह से विवाद हुआ हो. कांड के साजिशकर्ता के रूप में मोहम्मद बसुरीउद्दीन उर्फ विशू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.