ETV Bharat / state

बिहार: कोल्ड ड्रिंक के टेट्रा पैक में हो रही शराब की तस्करी, 7 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 8:23 PM IST

मामले का उद्धभेदन करते ही डीएसपी ने बताया कि आने वाले पर्व को देखते हुए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौकन्नी है.

police-arrested-liquor-mafia-from-katihar

कटिहार: जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 शराब माफियाओं को धर दबोचा है. इनके पास से देसी पिस्टल और 15 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है. सभी अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.

मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक का है. यहां से पुलिस ने छापेमारी कर 7 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान इनके पास से पिस्तौल और खोके बरामद किए गए हैं. मामले में मोहम्मद मुर्शीद, मनोज शाह, मोहम्मद इरशाद, शोमय मरांडी, सिंटू रविदास, अरुण कुमार और पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गोपाल ठाकुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. सभी गिरफ्तार अभियुक्त प्राणपुर थाना क्षेत्र के ही हैं.

जानकारी देते डीएसपी

पुलिस सक्रिय है- डीएसपी
पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया प्राणपुर थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों को कुल 16 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक के पास से पिस्टल भी बरामद किया है. कोल्ड ड्रिंक के पैक में शराब की तस्करी की जा रही है.

सक्रिय हैं शराब तस्कर
आने वाले पर्व को देखते हुए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौकन्नी है. फिलहाल सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

कटिहार: जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 7 शराब माफियाओं को धर दबोचा है. इनके पास से देसी पिस्टल और 15 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है. सभी अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.

मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक का है. यहां से पुलिस ने छापेमारी कर 7 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान इनके पास से पिस्तौल और खोके बरामद किए गए हैं. मामले में मोहम्मद मुर्शीद, मनोज शाह, मोहम्मद इरशाद, शोमय मरांडी, सिंटू रविदास, अरुण कुमार और पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गोपाल ठाकुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. सभी गिरफ्तार अभियुक्त प्राणपुर थाना क्षेत्र के ही हैं.

जानकारी देते डीएसपी

पुलिस सक्रिय है- डीएसपी
पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया प्राणपुर थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों को कुल 16 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, एक के पास से पिस्टल भी बरामद किया है. कोल्ड ड्रिंक के पैक में शराब की तस्करी की जा रही है.

सक्रिय हैं शराब तस्कर
आने वाले पर्व को देखते हुए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौकन्नी है. फिलहाल सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Intro:कटिहार

गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर थाना पुलिस ने सात शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल भी बरामद, प्राणपुर के बस्तौल चौक पर हुई कार्रवाई, अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा।Body:कटिहार के प्राणपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस्तौल चौक पर छापेमारी के दौरान दो शराब व्यापारियों को गिरफ्तार किया‌। पूछताछ में कई और नाम सामने आए और कुल 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में से एक के पास देशी पिस्टल के साथ एक खोखा भी बरामद किया गया है।

पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया प्राणपुर थाना पुलिस ने शराब कारोबारियों को कुल 15 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है वहीं एक के पास से पिस्टल भी बरामद किया है। आने वाले पर्व को देखते हुए शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चौकन्ना है। फिलहाल सातों अभियुक्तों के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Conclusion:गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पता।

मोहम्मद मुर्शीद, मनोज शाह, मोहम्मद इरशाद, शोमय मरांडी, सिंटू रविदास, अरुण कुमार, पप्पू मंडल, वही गोपाल ठाकुर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। सभी गिरफ्तार अभियुक्त प्राणपुर थाना क्षेत्र के ही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.