कटिहार: जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के एसएच 77 नरहिया पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरहिया पेट्रोल पंप के समीप कुछ अपराधी हाइवे पर वाहन रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां दो लड़के हथियार के बल वाहन को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे.
एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी इब्राहिम जिले के बरारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और भागने वाले का नाम सुधीर कुमार है. जो पोठिया ओपी क्षेत्र का ही रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दोनों अपराधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है. वहीं, फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामले में एक अपराधी को किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि गुरुवार को पोठिया ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि नरहिया पेट्रोल पंप के समीप हथियार के बल पर अपराधी रंगदारी वसूल रहे हैं. तभी मौके पर पुलिस पहुंच कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.