कटिहारः जिले में एक पंचायत के जरिए सुनाया गया तालिबानी फरमान चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक प्रेमी जोड़े को रंगेहाथों पकड़ जाने के बाद रस्सी में बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया. इतना ही नहीं गांव में घुमाने से पहले युवक और युवती के बाल भी मुंडवाये गए. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित जोड़े की तस्वीर वायरल हो गई.
मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस टीम हरकत में आ गयी और संबंधित थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजकर पीड़ित जोड़े का पता लगाया गया. साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.
पंचायत बैठाकर सुनाया गया फैसला
दरअसल, पूरा मामला जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र इलाके का है. जहां एक वायरल तस्वीर ने सनसनी फैला दी. बताया जाता है कि आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए एक जोड़े पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आनन-फानन में पंचायत बैठाकर फैसला सुना दिया गया. सजा-ए-जुर्म के तौर पर प्रेमी जोड़े के सिर के बाल मुंडवाए गए और हाथ में रस्सी बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया. बताया जाता है कि पीड़ित महिला पहले से विवाहित है.
'अब तक नहीं मिला आवेदन'
इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन वायरल तस्वीर के आधार पर संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह घटनास्थल पर जाकर पीड़ित जोड़े की शिनाख्त करे. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.