कटिहार: प्रदेश की सरकार एक ओर जहां पर्यावरण को बचाने का नारा देते हुए जल जीवन हरियाली अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग की नर्सरी में सैकड़ों पौधे सिंचाई के अभाव में सूख रहे हैं.
दरअसल, कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर अवस्थित वन विभाग की नर्सरी में सालों से मोटर पंप खराब पड़ा हुआ है. जिस वजह से पेड़-पौधे सूख रहे हैं.
लाखों की लागत से हुआ था निर्माण
बताया जाता है कि इस नर्सरी में पौधों को सींचने के लिए लाखों रूपये खर्च कर सालों पहले मोटर पंप लगाए थे. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण रख-रखाव के अभाव में ये सभी उपकरण कबाड़ में तब्दील हो गए.
'एक दिन भी नहीं हुआ उपयोग'
इस बाबत, वन विभाग के रेंज ऑफिसर बी एल मंडल बताते हैं कि 'यह मोटर पंप कभी चालू नहीं किया गया. इसके बारे में और क्या कहा जा सकता है' नर्सरी के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. लापरवाही के कारण पौधे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं.
'पुराने मोटर पंप से किया जा रहा काम'
विभाग के रेंज ऑफिसर बी एल मंडल का कहना है कि फिलहाल नर्सरी में हजारों पौधे लगे हुए हैं. जिसे बचाने के लिए किसी तरह से जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर पुराने मोटर पंप और ट्यूबबेल का सहारा लिया जा रहा है.