कटिहारः बिहार के मिनी कोलकाता कहे जाने वाले कटिहार को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. शहर के बीचो बीच करोड़ों रूपये की लागत से एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे और राज्य सरकार की मदद से बनाए जा रहे इस पुल का निर्माण दिल्ली के धौलाकुंआ में बने फ्लाईओवर की तर्ज पर किया जाएगा.
नहीं होगी जाम लगने की संभावना
नया फ्लाईओवर गुवाहाटी - नई दिल्ली रेलखंड के लिये फैले पटरियों के जाल पर होगा. इसपर गाडियां एक साथ विपरीत दिशाओं से चढ़ेंगी. फ्लाईओवर पर इस प्रकार का गोलचक्कर बनाया जायेगा कि वाहन वहां प्रवेश करते ही अलग -अलग कतारों में पहुंचकर अपने आगे का रास्ता तय करेंगी और जाम लगने की संभावना नहीं होगी.
"नया फ्लाईओवर जल्द बन जाएगा. इससे कटिहारवासियों को जाम की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा."- चौधरी विजय कुमार, अपर रेल मंडल प्रबंधक
2021 तक रखा गया फ्लाई ओवर के निर्माण का लक्ष्य
कटिहार रेल मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि मार्च 2021 तक इस फ्लाई ओवर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
"कटिहार के पुराने ओवरब्रिज की जगह पर नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. यह पहले से ज्यादा लंबा और चौड़ा होगा. इससे शहरवासियों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी."- दुलालचंद गोस्वामी, सांसद
'विकास के प्रति संकल्पित है सरकार'
सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने बताया कि यह पुल सरकार के विकास के प्रति कृतसंकल्पता को बताता है. उन्होंने कहा कि जिले में फ्लाईओवर के निर्माण के साथ अन्य कई विकास परियोजनाएं भी काफी द्रुत गति से पूरी की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए मजबूती से काम कर रही है.
फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को मिलेगी काफी
कटिहार रेलवे जंक्शन के आसपास नगरीय आबादी बसी है. इससे बीच में रेलवे ट्रैक होने की वजह से शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ है. यहां एक ओर अधिकांश प्रशासनिक कार्यालय हैं वहीं दूसरी ओर अन्य भवन हैं. कोलकाता से सीधे रेल नेटवर्क से जुड़े होने की वजह यहां पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, नवगछिया जैसे जिले से लोग व्यापारिक खरीददारी के लिए पहुंचते हैं. इससे आए दिन वहां जाम की समस्या बनी रहती है. ऐसे में फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी.