ETV Bharat / state

Katihar News: महामहिम से मिलकर कटिहार वापस लौटे सौरिया पहाड़िया जनजाति के लोग - राष्ट्रपति से मिले पहाड़िया जनजाति के लोग

कटिहार जिले के सौरिया पहाड़िया जनजाति के लोग महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर कटिहार वापस लौटे. महामहिम ने इन लोगों से योजनाओं से मिल रही लाभों की जमीनी हकीकत को जाना. इन लोगों ने दिल्ली में संसद भवन भी देखा. पढ़ें, पूरी खबर.

Katihar News
Katihar News
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:00 PM IST

राष्ट्रपति से मिले पहाड़िया जनजाति के लोग.

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के सौरिया पहाड़िया जनजाति के लोग महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर कटिहार वापस लौटे. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के लिये खुशी की बात है. कटिहार के दो पंचायत के लोगों से महामहिम ने योजनाओं से मिल रही लाभों की जमीनी हकीकत को जाना.

इसे भी पढ़ेंः Katihar News: किसान सलाहकारों ने सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, जनसेवक के पद पर समायोजित करने की मांग

"सभी लोग महामहिम राष्ट्रपति से इंटरेक्ट हुए. इस दौरान वरीय अधिकारियों से मिले और जिले में चल रहे योजनाओं की जमीनी बातों पर चर्चा हुई. इन लोगों ने संसद भवन भी देखा."- रवि प्रकाश, जिला पदाधिकारी

राष्ट्रपति से मिलने भेजाः महामहिम से मिलने दस लोग नई दिल्ली गए थे. बताया जाता है कि कोविड के समय झारखंड से आई एक टीम ने आजमनगर प्रखंड के ( Azam nagar Block) शितलमनी और सिघौल पंचायतों का दौरा किया था, जिसमें यह जानने की कोशिश की गयी थी कि इस जनजाति लोगों को सरकार की योजनाओं का कितना लाभ मिलता है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की पहल पर दस लोगों का महामहिम से मिलने के लिये भेजा गया था, जिसके बाद महामहिम से सभी मिले.

योजनाओं के लाभ पर चर्चा हुईः इस मौके पर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि सभी लोग महामहिम राष्ट्रपति से इंटरेक्ट हुए. इस दौरान वरीय अधिकारियों से मिले और जिले में चल रहे योजनाओं की जमीनी बातों पर चर्चा हुई. इन लोगों ने संसद भवन भी देखा. इस मौके पर देवानंद पहाड़ी ने बताया कि बहुत ही खुशी हुई. गौरतलब है कि जिले में सौरिया पहाड़िया जनजाति विलुप्ति के कगार पर है. इनकी संख्यम महज पांच सौ के आसपास सिमट कर रह गयी है.

राष्ट्रपति से मिले पहाड़िया जनजाति के लोग.

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के सौरिया पहाड़िया जनजाति के लोग महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर कटिहार वापस लौटे. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के लिये खुशी की बात है. कटिहार के दो पंचायत के लोगों से महामहिम ने योजनाओं से मिल रही लाभों की जमीनी हकीकत को जाना.

इसे भी पढ़ेंः Katihar News: किसान सलाहकारों ने सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल, जनसेवक के पद पर समायोजित करने की मांग

"सभी लोग महामहिम राष्ट्रपति से इंटरेक्ट हुए. इस दौरान वरीय अधिकारियों से मिले और जिले में चल रहे योजनाओं की जमीनी बातों पर चर्चा हुई. इन लोगों ने संसद भवन भी देखा."- रवि प्रकाश, जिला पदाधिकारी

राष्ट्रपति से मिलने भेजाः महामहिम से मिलने दस लोग नई दिल्ली गए थे. बताया जाता है कि कोविड के समय झारखंड से आई एक टीम ने आजमनगर प्रखंड के ( Azam nagar Block) शितलमनी और सिघौल पंचायतों का दौरा किया था, जिसमें यह जानने की कोशिश की गयी थी कि इस जनजाति लोगों को सरकार की योजनाओं का कितना लाभ मिलता है. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की पहल पर दस लोगों का महामहिम से मिलने के लिये भेजा गया था, जिसके बाद महामहिम से सभी मिले.

योजनाओं के लाभ पर चर्चा हुईः इस मौके पर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि सभी लोग महामहिम राष्ट्रपति से इंटरेक्ट हुए. इस दौरान वरीय अधिकारियों से मिले और जिले में चल रहे योजनाओं की जमीनी बातों पर चर्चा हुई. इन लोगों ने संसद भवन भी देखा. इस मौके पर देवानंद पहाड़ी ने बताया कि बहुत ही खुशी हुई. गौरतलब है कि जिले में सौरिया पहाड़िया जनजाति विलुप्ति के कगार पर है. इनकी संख्यम महज पांच सौ के आसपास सिमट कर रह गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.