ETV Bharat / state

कटिहार: 2 दिन की बारिश में ही खुल गई नगर निगम की पोल, जलजमाव से लोग परेशान - people are troubled by water logging problem in katihar

दो दिनों से लागातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, जल निकासी को लेकर नगर निगम की ओर से कोई प्रयास भी नहीं की जा रही है.

कटिहार
कटिहार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 10:32 AM IST

कटिहार: जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. हल्की बारिश में भी शहर के अलग-अलग इलाकों में डेढ़ से 2 फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया है. शहर में बारिश के कारण हुए जल जमाव की स्थिति से लोग काफी परेशान हैं.

कटिहार
जल जमाव से नारकीय बनी जिंदगी

बदतर हालत में ऑटो स्टैंड

बता दें कि शहर के साथ ही नगर निगम कार्यालय परिसर में भी जल जमाव की समस्या देखने को मिल रही है. ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड में भी जल जमाव की समस्या है. ऑटो चालक चंदन यादव ने बताया कि जब कभी भी बारिश होती है. ऑटो स्टैंड का हाल इससे भी बदतर हो जाता है. झमाझम बारिश के कारण डेढ़ से 2 फुट पानी जमा हो गया है. लेकिन नगर निगम जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं करती है. नाली बनी हुई है लेकिन साफ सफाई नहीं होती है. जिसके कारण ऑटो स्टैंड में पानी भर जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि पिछले 5 साल से नगर निगम की ओर से जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. प्रत्येक बारिश में इसी तरह जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.

पेश है रिपोर्ट

राज्य के विकास मॉडल को झूठा साबित कर रहा कटिहार
बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार प्रत्येक साल करोड़ों रुपये खर्च करती है. लेकिन कटिहार का यह दृश्य सरकार के विकास मॉडल को झूठ साबित कर रही है. कटिहार नगर निगम शहर में जल निकासी के लिए कोई उचित समाधान नहीं निकाल पा रहा है. जिससे शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश होने से शहर का हाल बद से बदतर हो जाता है. ऐसे में नगर निगम और राज्य सरकार को जल्द से जल्द शहर में जल निकासी की समस्या को समाधान करनी चाहिए.

कटिहार
जल जामाव

कटिहार: जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. हल्की बारिश में भी शहर के अलग-अलग इलाकों में डेढ़ से 2 फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया है. शहर में बारिश के कारण हुए जल जमाव की स्थिति से लोग काफी परेशान हैं.

कटिहार
जल जमाव से नारकीय बनी जिंदगी

बदतर हालत में ऑटो स्टैंड

बता दें कि शहर के साथ ही नगर निगम कार्यालय परिसर में भी जल जमाव की समस्या देखने को मिल रही है. ऑटो स्टैंड और बस स्टैंड में भी जल जमाव की समस्या है. ऑटो चालक चंदन यादव ने बताया कि जब कभी भी बारिश होती है. ऑटो स्टैंड का हाल इससे भी बदतर हो जाता है. झमाझम बारिश के कारण डेढ़ से 2 फुट पानी जमा हो गया है. लेकिन नगर निगम जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं करती है. नाली बनी हुई है लेकिन साफ सफाई नहीं होती है. जिसके कारण ऑटो स्टैंड में पानी भर जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि पिछले 5 साल से नगर निगम की ओर से जल निकासी के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. प्रत्येक बारिश में इसी तरह जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.

पेश है रिपोर्ट

राज्य के विकास मॉडल को झूठा साबित कर रहा कटिहार
बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार प्रत्येक साल करोड़ों रुपये खर्च करती है. लेकिन कटिहार का यह दृश्य सरकार के विकास मॉडल को झूठ साबित कर रही है. कटिहार नगर निगम शहर में जल निकासी के लिए कोई उचित समाधान नहीं निकाल पा रहा है. जिससे शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश होने से शहर का हाल बद से बदतर हो जाता है. ऐसे में नगर निगम और राज्य सरकार को जल्द से जल्द शहर में जल निकासी की समस्या को समाधान करनी चाहिए.

कटिहार
जल जामाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.