ETV Bharat / state

कटिहार: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों ने बढ़ाई प्रशासन की मुसीबत - कोरोनावायरस

कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में कटिहार में बाहर से पलायन कर आ रहे लोग जिला प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन रहे हैं.

katihar
People coming from other states during lock down in katihar
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:45 PM IST

कटिहार: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पूरा देश लॉक डाउन है. इसके साथ ही बिहार सरकार के सामने एक बड़ी समस्या आ गई है. समस्या यह है कि दिल्ली या अन्य दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में मजदूर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई मजदूर बिहार के इलाके में आने की तैयारी में हैं.

रविवार को कटिहार जिला में 54 लोग अचानक पश्चिम बंगाल के मालदह होते हुए प्राणपुर प्रखण्ड में प्रवेश कर गये. जिसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी के सीमावर्ती जगहों पर रुकने का इंतजाम किया है. वहीं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले में तत्काल 21 आपदा राहत केंद्र बनाये गये हैं.

54 लोगों ने किया प्रवेश
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि कटिहार जिले की सीमा पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य से सीधे तौर पर लगती है. जिले के पांच प्रखण्ड पश्चिम बंगाल से ठीक सटे हैं. बिहार के बाहर से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोग पश्चिम बंगाल से कटिहार में प्रवेश करना चाह रहे हैं.

इस स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने तत्काल जिले में 21 आपदा राहत केन्द्र बनाये हैं. जहां बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को ठहराने के इंतजाम किये गये हैं. सभी लोगों को सूचीबद्ध करने के निर्देश के साथ-साथ सभी की मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. कम्युनिटी किचेन के जरिये सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:चैती छठ पूजा पर भी लॉक डाउन का असर, डीएम ने घर में ही त्योहार बनाने का दिया निर्देश

आपदा राहत केन्द्र की शुरुआत
कटिहार जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार जिस अनुमंडल क्षेत्र में आपदा राहत केन्द्र की शुरुआत की गई है, उक्त अनुमंडल क्षेत्र के एसडीएम यथा आवश्यक सहयोग प्राप्त कर संबंधित अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इससे जुड़े प्रपत्र की कॉपी जिला आपदा विभाग को भी भेजने के निर्देश दिये गये हैं.

कटिहार: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पूरा देश लॉक डाउन है. इसके साथ ही बिहार सरकार के सामने एक बड़ी समस्या आ गई है. समस्या यह है कि दिल्ली या अन्य दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में मजदूर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई मजदूर बिहार के इलाके में आने की तैयारी में हैं.

रविवार को कटिहार जिला में 54 लोग अचानक पश्चिम बंगाल के मालदह होते हुए प्राणपुर प्रखण्ड में प्रवेश कर गये. जिसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी के सीमावर्ती जगहों पर रुकने का इंतजाम किया है. वहीं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले में तत्काल 21 आपदा राहत केंद्र बनाये गये हैं.

54 लोगों ने किया प्रवेश
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि कटिहार जिले की सीमा पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य से सीधे तौर पर लगती है. जिले के पांच प्रखण्ड पश्चिम बंगाल से ठीक सटे हैं. बिहार के बाहर से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोग पश्चिम बंगाल से कटिहार में प्रवेश करना चाह रहे हैं.

इस स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने तत्काल जिले में 21 आपदा राहत केन्द्र बनाये हैं. जहां बाहर से आये प्रवासी मजदूरों को ठहराने के इंतजाम किये गये हैं. सभी लोगों को सूचीबद्ध करने के निर्देश के साथ-साथ सभी की मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. कम्युनिटी किचेन के जरिये सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:चैती छठ पूजा पर भी लॉक डाउन का असर, डीएम ने घर में ही त्योहार बनाने का दिया निर्देश

आपदा राहत केन्द्र की शुरुआत
कटिहार जिला पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार जिस अनुमंडल क्षेत्र में आपदा राहत केन्द्र की शुरुआत की गई है, उक्त अनुमंडल क्षेत्र के एसडीएम यथा आवश्यक सहयोग प्राप्त कर संबंधित अनुमंडल क्षेत्र अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इससे जुड़े प्रपत्र की कॉपी जिला आपदा विभाग को भी भेजने के निर्देश दिये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.