ETV Bharat / state

कटिहार: प्रशासन से बातचीत ने दिखाया रंग, हड़ताल के बाद काम पर लौटे PDS डीलर - फेयर प्राइस डीलर्स असोशियेसन की हड़ताल

प्रशासन की ओर से पीडीएस डीलर्स को आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द निबटारा किया जाएगा. इसी पर पीडीएस ने 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल को खत्म कर दिया.

strike of PDS dealers in katihar
पीडीएस डीलर्स की हड़ताल खत्म
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:59 AM IST

कटिहार: जिले में हड़ताल खत्म होने के बाद राज्य खाद्य निगम के गोदामों से अनाज उठाव का काम शुरू हो चुका है. पीडीएस डीलर भी अपने काम पर लौट चुके हैं. चूंकि फेयर प्राइस डीलर्स असोशिसन की ओर से 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया गया था. जिसके कारण जिले में बीते 20 दिनों से अनाज उठाव का काम नहीं हो पा रहा था. वहीं, लोगों को सरकारी कीमतों पर अनाज नहीं मिल पा रहा था.

मांगों के लेकर प्रशासन है गंभीर
डीलर्स की मांगों को लेकर प्रशासन गंभीर हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन की ओर से उनको आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द निबटारा किया जाएगा. इसी पर पीडीएस डीलर्स ने 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल को खत्म कर दिया. जिसके बाद से राज्य खाद्य निगम के गोदामों से डोर स्टेप डिलीवरी के तहत अनाज उठाने का काम शुरू हो गया है.

पीडीएस डीलर्स की हड़ताल हुई खत्म

जांच के बाद पैसों का होगा समायोजन
इस बाबत जानकारी देते हुए जिले के सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि फेयर प्राइस डीलर्स असोशियेसन की हड़ताल समाप्त हो गई है. हड़ताल का कारण उनकी स्थानीय और राज्य स्तरीय मांगें थी. जिसमें डीलर्स को उनको बकाए पैसे नहीं मिल रहे थे. लेकिन अब राज्य मुख्यालय ने इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पैसे के समायोजन की बात कही है. जिस पर पीडीएस डीलर्स ने हड़ताल तोड़ दिया है.

कटिहार: जिले में हड़ताल खत्म होने के बाद राज्य खाद्य निगम के गोदामों से अनाज उठाव का काम शुरू हो चुका है. पीडीएस डीलर भी अपने काम पर लौट चुके हैं. चूंकि फेयर प्राइस डीलर्स असोशिसन की ओर से 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया गया था. जिसके कारण जिले में बीते 20 दिनों से अनाज उठाव का काम नहीं हो पा रहा था. वहीं, लोगों को सरकारी कीमतों पर अनाज नहीं मिल पा रहा था.

मांगों के लेकर प्रशासन है गंभीर
डीलर्स की मांगों को लेकर प्रशासन गंभीर हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन की ओर से उनको आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द निबटारा किया जाएगा. इसी पर पीडीएस डीलर्स ने 20 दिनों से चली आ रही हड़ताल को खत्म कर दिया. जिसके बाद से राज्य खाद्य निगम के गोदामों से डोर स्टेप डिलीवरी के तहत अनाज उठाने का काम शुरू हो गया है.

पीडीएस डीलर्स की हड़ताल हुई खत्म

जांच के बाद पैसों का होगा समायोजन
इस बाबत जानकारी देते हुए जिले के सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि फेयर प्राइस डीलर्स असोशियेसन की हड़ताल समाप्त हो गई है. हड़ताल का कारण उनकी स्थानीय और राज्य स्तरीय मांगें थी. जिसमें डीलर्स को उनको बकाए पैसे नहीं मिल रहे थे. लेकिन अब राज्य मुख्यालय ने इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पैसे के समायोजन की बात कही है. जिस पर पीडीएस डीलर्स ने हड़ताल तोड़ दिया है.

Intro:हड़ताल खत्म होने के बाद पटरी पर लौटी पीडीएस सिस्टम , गोदामों से अनाज का उठाव शुरू । .......बातचीत ने दिखाया रंग...। प्रशासन से वार्ता के बाद पीडीएस डीलर लौटे अपने काम पर ....। राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी के अनाज उठना शुरू .....। डीलरों के हड़ताल पर रहने के कारण बीते बीस दिनों से अनाज का नहीं हो पा रहा था उठाव ...जिस कारण लोगों को सरकारी कीमतों में मय्यसर नहीं हो पा रहा था अनाज.......।


Body:डीलरों की माँगों पर प्रशासन गंभीर , जल्द निराकरण होंगें प्रमुख माँगों के । कटिहार में बीते बीस दिनों से चली आ रही पीडीएस डीलरों की हड़ताल खत्म हो गयी हैं । हड़ताल के खत्म होने से राज्य खाद्य निगम के गोदामों से डोर स्टेप डिलीवरी के अनाज उठना शुरू हो गये हैं । इस बाबत जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि फेयर प्राइस डीलरों की हड़ताल समाप्त हो गयी हैं । इस बाबत जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि फेयर प्राइस डीलरों की हड़ताल समाप्त हो गयी हैं । उनकी प्रमुख माँगों जिसमे एक स्थानीय थे और बाकी राज्य स्तरीय थे ....। स्थानीय माँगों में जो एक प्रमुख माँग थी जिसमे मार्च - 2017 के खाद्यान्न के बदले जो पैसे जमा किये थे , राज्य मुख्यालय ने उसकी जाँच रिपोर्ट आने के बाद समायोजन की बात कहीं हैं .......।


Conclusion:डीलरों ने माँगों के समर्थन में समाहरणालय के समीप किया था धरना - प्रदर्शन । डीलरों ने अपने माँगों के समर्थन में बीते दिनों समाहरणालय के समीप धरना - प्रदर्शन भी किया था और इस धरना -प्रदर्शन में जिले के हजारों डीलरों ने शिरकत किया था .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.