ETV Bharat / state

कटिहार: सीमांचल एक्सप्रेस में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर यात्री से लूटपाट - छानबीन में जुटी पुलिस

पीड़ित यात्री माधव मंडल पूर्णिया जिले का रहने वाला है. जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वह सीमांचल एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था. तभी इस गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाकर उसका सामान और पैसे लूट लिए.

Katihar
Katihar
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:06 AM IST

कटिहारः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद इन दिनों नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय है. खासकर ट्रेनों में खाने-पीने के सामान में नशा मिलाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का है. जहां कटिहार रेलवे पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह का शिकार बने यात्री को बेहोशी की हालत में उतारकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

सीमांचल एक्सप्रेस की घटना
बताया जा रहा है कि पीड़ित यात्री माधव मंडल पूर्णिया जिले का रहने वाला है. जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वह सीमांचल एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था. तभी इस गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाकर उसका सामान और पैसे लूट लिए.

सीमांचल एक्सप्रेस में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर यात्री को लूटा

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बेहोश हुआ यात्री
यात्री माधव मंडल ने बताया कि रास्ते में अनजान यात्रियों से दोस्ती हो गई. जिसके बाद उसने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे नींद आने लगी और फिर वह कब बेहोश हो गया उसे कुछ याद नहीं रहा. उसने बताया कि नींद खुलने पर उसने खुद को कटिहार सदर अस्पताल में पाया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
माधव मंडल ने बताया कि उसके पास से दो बैग और 15 हजार नगद गायब है. कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस.एन.पोद्दार ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है.

कटिहारः सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद इन दिनों नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय है. खासकर ट्रेनों में खाने-पीने के सामान में नशा मिलाकर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का है. जहां कटिहार रेलवे पुलिस ने नशाखुरानी गिरोह का शिकार बने यात्री को बेहोशी की हालत में उतारकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

सीमांचल एक्सप्रेस की घटना
बताया जा रहा है कि पीड़ित यात्री माधव मंडल पूर्णिया जिले का रहने वाला है. जो दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वह सीमांचल एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था. तभी इस गिरोह ने उसे अपना शिकार बनाकर उसका सामान और पैसे लूट लिए.

सीमांचल एक्सप्रेस में कोल्ड ड्रिंक पिलाकर यात्री को लूटा

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बेहोश हुआ यात्री
यात्री माधव मंडल ने बताया कि रास्ते में अनजान यात्रियों से दोस्ती हो गई. जिसके बाद उसने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे नींद आने लगी और फिर वह कब बेहोश हो गया उसे कुछ याद नहीं रहा. उसने बताया कि नींद खुलने पर उसने खुद को कटिहार सदर अस्पताल में पाया.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
माधव मंडल ने बताया कि उसके पास से दो बैग और 15 हजार नगद गायब है. कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस.एन.पोद्दार ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है.

Intro: लम्बी दूरियों के गाड़ियों में सक्रिय हैं नशाखुरानी गिरोह

.........सरकार के लाख कोशिशों के बाबजूद लम्बी दूरियों की गाड़ियों में सक्रिय हैं नशाखुरानी गिरोह.....। पहले मीठी बातें कर बनते हैं रास्तों का हमसफर और फिर मौका पा नशा खिला लूट लेते हैं यात्रियों का सामान.....। कटिहार रेलवे पुलिस ने आनंद विहार से जोगबनी जा रही सीमाँचल एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह का शिकार बने यात्री को बेहोशी की हालत में उतारा हैं जिसे इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं...। पीड़ित यात्री पुर्णिया जिले का रहने वाला बताया जाता हैं..।


बाइट 1....माधव मंडल पीड़ित यात्री
2....डॉ डी.एन.पोद्दार डॉक्टर /कटिहार सदर अस्पताल


Body:सीमाँचल एक्सप्रेस में नशा खिला यात्री को लूटा , नगदी भी उड़ाये ।

कटिहार सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में इलाज करा रहा यह माधव मंडल हैं । माधव दिल्ली में रोजगार करता हैं और आनंद विहार से जोगबनी आ रही सीमाँचल एक्सप्रेस से पूर्णिया जा रहा था कि इसी दौरान बदमाशों के गिरोह ने सफर के दौरान पहले दोस्ती रचाया और फिर बातचीत के दौरान नशा मिला कोल ड्रिंक्स पिला सबकुछ लूट लिया .....। पीड़ित यात्री माधव मंडल बताते हैं कि रास्ते मे ही अनजान यात्रियों से दोस्ती हुई और फिर उसने कोल ड्रिंक्स ऑफर किया । जैसे ही कोल ड्रिंक्स की घूँट हलक के नीचे गयी कि उसे नींद आने लगी और फिर वह कब बेहोश हो गया , कुछ याद नहीं । बस इतना याद हैं कि वह अनजान यात्री ने टुंडला स्टेशन के आसपास चलती ट्रेन में कोल ड्रिंक्स ऑफर किया था जिसके लेने के बाद सीधे उसने अपने आप को कटिहार सदर अस्पताल में पाया ......। कटिहार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस.एन.पोद्दार ने बताया कि मरीज की हालत खतरे से बाहर हैं और फिलहाल इलाज चल रहा हैं और परिजन भी कटिहार पहुँच चुके हैं.......।


Conclusion:पीड़ित की हालत खतरे से बाहर , रेल पुलिस जुटी छानबीन में ।

ट्रेन में घटनास्थल चलंत होता हैं । घटना किसी और स्टेशन पर घटित होती हैं और ट्रेन के गति में रहने के कारण पीड़ित एक स्टेशन को पार करता हुआ दूसरा स्टेशन पहुँच जाता हैं और इसी बीच में मौका पाकर अपराधी किसी स्टेशन पर उड़ाये सामान के साथ उतर जाता हैं । जरूरत हैं इसके खिलाफ व्यापक जागरूकता अभियान की .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.