कटिहारः लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024 ) को लेकर बिहार में चुनावी बिसात बिछने लगी है. नेताओं द्वारा सीटों पर दावे किए जाने लगे हैं. अपने दावों को मजबूती से पेश करने के लिए जगह जगह कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी किये जाने लगे हैं. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी खुद को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बताते हुए पूर्णिया लोकसभा सीट पर दावा ठोका है.
"कटिहार और पूर्णिया पर मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है. जनता जो तय करती है, पप्पू यादव वही करता है. पूर्णिया मेरे दिल और दिमाग मे है, कटिहार मेरे जेहन में है और कोढ़ा मेरे हिस्से में है."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
पप्पू यादव ने बतायी अपनी प्राथमिकताः कटिहार के गेड़ाबाड़ी में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पप्पू यादव ने ( JAP Supremo Pappu Yadav ) ने बताया कि पूर्णिया को उप राजधानी बनाना, पूर्णिया में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करना,पूर्णिया में एयरपोर्ट चालू करना और कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र को रेल नेटवर्क से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
तीन बार पूर्णिया से जीते हैं लोकसभा का चुनाव: गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव पूर्णिया से तीन बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पहली बार पप्पू यादव साल 1991 में पूर्णिया से बतौर निर्दलीय दसवीं लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. जबकि, दूसरी बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर 1996 में उन्होंने चुनाव जीता था. पप्पू यादव तीसरी बार पूर्णिया लोकसभा सीट से 1999 में सांसद निर्वाचित हुए थे.