ETV Bharat / state

NRC पर पप्पू यादव की गिरिराज सिंह को ललकार, कहा- हिम्मत है तो सीमांचल की धरती पर आकर दिखाएं - Pappu Yadav lashes out at  Giriraj Singh and Bjp over NRC issue

पप्पू यादव ने कहा कि सौ-डेढ़ सौ साल पहले जिनके पूर्वज भारत आए और यहां मेहनत- मजदूरी कर यहीं के बनकर रह गये, और कागजात नहीं बनवा सके तो अब इसमें उनकी क्या गलती है?

पप्पू यादव, संरक्षक JAP
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 4:58 PM IST

कटिहार: एनआरसी पर सियासत जारी है. असम के बाद बिहार में भी एनआरसी की चर्चा जोर पकड़ रही है. इस मुद्दे पर अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने तल्ख बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कड़े शब्दों में टिप्पणी करते हुए उन्हें सीमांचल आने का चैलेंज दे दिया है. इसके अलावा जाप संरक्षक ने बिहार सरकार के कई मंत्रियों पर भी निशाना साधा.

NRC पर पप्पू यादव का गिरिराज सिंह पर निशाना
गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज
पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सीमांचल की धरती पर आकर दिखाएं. अनुकम्पा और वैशाखी के सहारे अपनी राजनीति करने वाले और क्या कर सकते हैं. पप्पू यादव ने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह को 'शिखंडी' बताया. साथ ही बीजेपी पर जाति और कौम की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया कि असम में जिन 19 लाख लोगों के नाम एनआरसी लिस्ट से बाहर हैं उनका क्या होगा, क्या उन्हें गोली मार दी जायेगी या फिर उसे बांग्लादेश भेज दिया जायेगा?
'एनआरसी एक बड़ी साजिश'
पप्पू यादव ने कहा कि सौ-डेढ़ सौ साल पहले जिनके पूर्वज भारत आए और यहां मेहनत- मजदूरी कर यहीं के बनकर रह गये और कागजात नहीं बनवा सके तो अब इसमें उनकी क्या गलती है? जिनका जन्म यहीं हुआ, जिन्होंने शिक्षा यहीं हासिल की, यहीं कामकाज कर रहे हैं. ऐसे लोगों को देश में रहने की इजाजत मिलनी चाहिए. एनआरसी गरीबों से जमीन छीनकर कॉरपोरेट को देने की बड़ी साजिश है.

कटिहार: एनआरसी पर सियासत जारी है. असम के बाद बिहार में भी एनआरसी की चर्चा जोर पकड़ रही है. इस मुद्दे पर अब जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने तल्ख बयान दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कड़े शब्दों में टिप्पणी करते हुए उन्हें सीमांचल आने का चैलेंज दे दिया है. इसके अलावा जाप संरक्षक ने बिहार सरकार के कई मंत्रियों पर भी निशाना साधा.

NRC पर पप्पू यादव का गिरिराज सिंह पर निशाना
गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज
पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो सीमांचल की धरती पर आकर दिखाएं. अनुकम्पा और वैशाखी के सहारे अपनी राजनीति करने वाले और क्या कर सकते हैं. पप्पू यादव ने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह को 'शिखंडी' बताया. साथ ही बीजेपी पर जाति और कौम की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल किया कि असम में जिन 19 लाख लोगों के नाम एनआरसी लिस्ट से बाहर हैं उनका क्या होगा, क्या उन्हें गोली मार दी जायेगी या फिर उसे बांग्लादेश भेज दिया जायेगा?
'एनआरसी एक बड़ी साजिश'
पप्पू यादव ने कहा कि सौ-डेढ़ सौ साल पहले जिनके पूर्वज भारत आए और यहां मेहनत- मजदूरी कर यहीं के बनकर रह गये और कागजात नहीं बनवा सके तो अब इसमें उनकी क्या गलती है? जिनका जन्म यहीं हुआ, जिन्होंने शिक्षा यहीं हासिल की, यहीं कामकाज कर रहे हैं. ऐसे लोगों को देश में रहने की इजाजत मिलनी चाहिए. एनआरसी गरीबों से जमीन छीनकर कॉरपोरेट को देने की बड़ी साजिश है.
Intro:.......बिहार में एनआरसी पर राजनेताओं में जुबानी जंग काफी तल्ख हो गयी हैं । कोई इसके पक्ष में सवाल खड़े कर रहा हैं तो कोई इसके विपक्ष में जबाब दे रहा हैं ....। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को खुला चैलेंज दिया हैं कि औकात हैं तो सीमाँचल की धरती पर पधारिये .....। उन्होनें बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह को ' शिखंडी ' बताया और कहा कि आखिर भाजपा जाति और कौम को ही टारगेट क्यों करती हैं ....। उन्होंने सवाल किया कि असम में जिन उन्नीस लाख लोगों के नाम एनआरसी लिस्ट से बाहर हैं तो उनका क्या होगा ....। क्या उन्हें गोली मार दी जायेगी या फिर उसे बांग्लादेश भेज दिया जायेगा ......। एनआरसी गरीबों से जमीन छीन कॉरपोरेट को देने की बड़ी साजिश हैं .....।


Body:राजधानी एक्सप्रेस से कटिहार पहुँचने के बाद पुर्णिया रवाना होने के पहले मीडिया से रु - ब- रु होते हुए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बताया कि जिसके बाप - दादा , परदादा सौ - डेढ़ सौ साल पहले भारत आये थे और वह सभी मेहनत - मजदूरी कर यहाँ के बनकर रह गये और उन्होंने कागजी भूल कर कागजात नहीं बनवा पाये तो अब उस सभी की गलतियाँ कहां हैं , ऐसे लोगों को रहने की इजाजत मिलनी चाहिये....। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए चैलेंज किया और कहा कि .....अपनी औकात देखे और हैसियत हैं तो जरा सीमाँचल आकर देखें ....। अनुकम्पा और वैशाखी के सहारे अपनी राजनीति करने वाले और क्या कर सकते हैं ....। उन्होंने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह पर भी हमला बोलते कहा कि उन्हें ' शिखंडी ' बताया ....। उन्होंने बताया कि इनका निशाना सिर्फ वोट की राजनीति के लिये मुसलमान हैं । एनआरसी के पीछे इनका मकसद हैं कि कॉरपोरेट को गरीबों की छीनी हुई जमीन देना , पूंजीपतियों को जमीन देना .....। इनकी नजर आयुध फैक्ट्रियों की बीस हजार एकड़ की जमीन पर हैं , आयुध को निजी करने और सौपने की बड़ी साजिश हैं .....। मुसलमान पॉलिटिकल एजेंडा हैं । कभी आरक्षण , कभी तीन तलाक तो कभी एनआरसी , इनको अपना क्यों नहीं सूझता .....डेढ़ से दो प्रतिशत वाले हमें आईना दिखाते हैं .....।


Conclusion:बिहार के राजनीति पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बताया कि कांग्रेस , सूबे में आगे आकर राजनीति में बड़े भाई की भूमिका निभाये , वह साथ आने को तैयार हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.