ETV Bharat / state

त्योहार के बाद बढ़े प्याज के दाम ने लोगों की आखों में निकाले 'आंसू'

छठ के बाद अचानक से प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. बाजार में प्याज की खुदरा कीमत 80 से 100 रुपये तक हो गया है. प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक से लेकर दुकानकार सब परेशान हैं.

कटिहार
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 2:17 PM IST

कटिहार: त्योहारों के खत्म होते ही सब्जी के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. खास कर प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. इससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं. इस महंगाई पर दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई कम होने से प्याज के दाम बढ़े हैं.

जिले में प्याज के दाम लोगों की आखों से आंसू निकाल रहा है. छठ के बाद अचानक से प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. बाजार में प्याज की खुदरा कीमत 80 से 100 रुपये तक हो गई है. प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक से लेकर दुकानकार तक परेशान हैं. लोग प्याज के दाम बढ़ने से उसे खरीदने से भी बच रहे हैं.

कटिहार
प्याज खरीदारी करने आई महिला

'बजट हुआ गड़बड़'
ग्राहकों ने बताया कि प्याज की बढ़ी कीमत से बजट पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. किसी तरह से थोड़ा प्याज खरीद कर काम चला रहे हैं. घरों में आम दिनों की तरह अब प्याज का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. छठ के बाद से ही प्याज के दाम बढ़े हैं. इस वजह से नॉनवेज बनाना भी कम हो गया है.

ग्राहकऔर दुकानदार का बयान

'प्याज के दाम से सब परेशान'
वहीं, प्याज बेच रहे एक दुकानदार का कहना है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों ने बाजार की कमर तोड़ डाली है. एक किलो खरीदने वाले अब मात्र 250 ग्राम खरीद रहे हैं. त्योहार के बाद प्याज की काफी मांग बढ़ गई है. लेकिन सप्लाई कम हो रहा है, इस वजह से प्याज के दाम इतने बढ़े हैं.

कटिहार: त्योहारों के खत्म होते ही सब्जी के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. खास कर प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. इससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं. इस महंगाई पर दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई कम होने से प्याज के दाम बढ़े हैं.

जिले में प्याज के दाम लोगों की आखों से आंसू निकाल रहा है. छठ के बाद अचानक से प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं. बाजार में प्याज की खुदरा कीमत 80 से 100 रुपये तक हो गई है. प्याज के दाम बढ़ने से ग्राहक से लेकर दुकानकार तक परेशान हैं. लोग प्याज के दाम बढ़ने से उसे खरीदने से भी बच रहे हैं.

कटिहार
प्याज खरीदारी करने आई महिला

'बजट हुआ गड़बड़'
ग्राहकों ने बताया कि प्याज की बढ़ी कीमत से बजट पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. किसी तरह से थोड़ा प्याज खरीद कर काम चला रहे हैं. घरों में आम दिनों की तरह अब प्याज का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. छठ के बाद से ही प्याज के दाम बढ़े हैं. इस वजह से नॉनवेज बनाना भी कम हो गया है.

ग्राहकऔर दुकानदार का बयान

'प्याज के दाम से सब परेशान'
वहीं, प्याज बेच रहे एक दुकानदार का कहना है कि प्याज की आसमान छूती कीमतों ने बाजार की कमर तोड़ डाली है. एक किलो खरीदने वाले अब मात्र 250 ग्राम खरीद रहे हैं. त्योहार के बाद प्याज की काफी मांग बढ़ गई है. लेकिन सप्लाई कम हो रहा है, इस वजह से प्याज के दाम इतने बढ़े हैं.

Intro:........त्यौहारों के बाद पब्लिक को बाजार का तेज झटका .....। आसमान चढ़ा प्याज का भाव .....। लोगों के किचेन का बजट हुआ चारों खाने चित.....। बिगाड़ डाला हैं सब्जियों का जायजा ....। रोज बना रहा हैं कीमतों का नया रिकॉर्ड .....। जेब जला रहा हैं प्याज , आँसू से अवाम परेशान.....। खुदरा बाजार में अस्सी से सौ रुपये किलों के बीच बिक रहे हैं प्याज .....। ग्राहक से लेकर दुकानकार तक हैं परेशान कि किलों खरीदने वाले लोग पावभर खरीद किसी तरह निकाल रहे हैं जिससे बिक्री हो गयी हैं डाउन .......।


Body:लाल छिलके वाली सफेद प्याज की परतें महंगाई में इस कदर लिपट चली हैं कि प्याज की खरीद आम आदमी के वश से बाहर हैं ......। कटिहार में तो बढ़ती प्याज की कीमतों ने हाहाकार मचा रखा हैं और रोज नये - नये रिकॉर्ड बना रहा हैं । इलाके की सबसे बड़ी सब्जी मंडी न्यू मार्केट मे बाजार में प्याज की खुदरा कीमत अस्सी से सौ रुपये बिक रही हैं। बड़े वजन वाले प्याज , जो अमूमन नॉन - वेज बनाने के काम आते हैं उसकी कीमत सौ रुपये किलोग्राम के आसपास हैं । स्थानीय दुकानकार अमजद बताते हैं प्याज के आसमान छूते कीमतों ने बाजार की कमर तोड़ डाली हैं । रोजमर्रे के दिनों में एक किलो खरीदने वाले लोग पावभर प्याज खरीद किसी तरह काम चला रहे हैं । सलादों में कच्चे प्याज खाने वाले लोगों के प्लेटों से प्याज की कतरनें गायब सी हो गयी हैं और इसकी जगह सफेद मूलियों ने ले लिया हैं। प्याज के आढ़तों में कीमत सत्तर से अस्सी के बीच चल रहा हैं और यह सब छठ के दो - तीन दिनों के बाद ही हुआ हैं । स्थानीय कुंती देवी बताती हैं कि आज से पहले उन्होंने कभी पाव भर प्याज नहीं खरीदी थी लेकिन बढ़ते प्याज की कीमतों ने पॉकेट पर इस कदर असर किया हैं कि किसी तरह पाव भर लेकर काम चला रहे हैं । ऐसा नहीं कि प्याज आम दिनों की तरह घर मे इसका उपयोग नहीं हो रहा हैं बल्कि निहायत ही जरूरी जायकों में इसका इस्तेमाल हो रहा हैं । स्थानीय मनोज बताते हैं कि प्याज को देखकर डर लगता हैं और उन्होंने तो इसके आसमान छूते भावों के चलते खरीदना भी कम कर दिया हैं.....। छोटे - कमाने खाने वाले लोगों ने तो महँगे होने की वजह से प्याज को भूल भी चुके हैं .......। प्याज की कीमतों ने नॉन - वेज के बाजार पर भी बुरी तरह प्रभाव डाला हैं और लोग नॉन - वेज खरीदने से पहले पॉकेट मेनेजमेंट का खासा ध्यान रख रहें हैं ......।


Conclusion:त्यौहारों के बाद अचानक प्याज के परवान चढ़े कीमतों ने लोगों के आँखों से आँसू निकालना अभी शुरू ही किया हैं । बीते चालीस दिनों के अंदर यह दूसरा मौका हैं जब लाल छिलके वाले प्याज की क़ीमत बेलगाम हो चली हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि वजीर - ए - आजम , बिहार की नजर - ए - इनायत कब तक प्याज़ पर पड़ती हैं और कब तक इसके दाम कम होंगें ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.