कटिहार: बिहार के कटिहार में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने साइकल सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत (One Died In Road Accident In Katihar) हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्र को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस
साइकल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी: जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के बावनगंज के समीप बेलगाम पिकअप वैन ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. साइकर पर पिता-पुत्र सवार थे. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता की मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. दोनों साइकिल से घर के किसी काम से समीप के चौक पर जा रहे थे. मृतक की पहचान भोला मंडल के रूप में हुई है.
घायल पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया: इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि जख्मी को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. घटनास्थल से पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है. फिलहाल मामले की की जांच चल रही है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.