कटिहारः एक तरफ 2019 का लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे महंगा चुनाव माना जा रहा है. वहीं, 18 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान पर सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे जिलों से हामगार्ड के जवान बुलाए गए हैं. लेकिन यहां उनके लिए रहने तक की व्यवस्था नहीं है मजबूरन उन्हें अंधेरे में रात काटनी पड़ती है.
कटिहार के पुलिस लाइन के पास दूसरे जिले से आए हजारों की संख्या में होमगार्ड के जवान खुले मैदान में बिना किसी सुविधा के दिन काट रहे हैं. ये जवान 12 अप्रैल को आए थे. इन लोगों के लिए न शौचालय की व्यवस्था है न पीने के पानी की. ना ही रात गुजारने के लिए बिस्तर है और ना ही लाइट है. जैसे-तैसे जवान अपना समय काट रहे हैं.
दो दिन बाद मिला टेंट
दूसरे जिले से आए होमगार्ड के जवान बताते हैं कि यहां पर आए हजारों की संख्या में होमगार्ड के जवानों के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है. वे पिछले 3 दिन से अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं. न ही शौचालय की व्यवस्था है न पीने के लिए पानी है, न बिजली है और ना ही सोने के लिए बिस्तर. बस एक टेंट की व्यवस्था की गई थी वो भी यहां आने के दो दिन बाद उखड़ गयी.
वहीं पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव रामविलास पासवान बताते हैं चुनाव के मद्देनजर दूसरे जिले से आए जवानों के लिए दैनिक सुविधा की व्यवस्था नहीं की गई है. उनका कहना है कि हम अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं ऐसे में हमें सभी सुविधा दी जानी चाहिए थी.