ETV Bharat / state

कटिहार: स्थायी नियुक्ति की मांग पर 120 सफाई कर्मियों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन

कटिहार नगर निगम के 120 सफाईकर्मी पिछले दिनों से हड़ताल पर हैं. लिहाजा सरकार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मचारी आउटसोर्सिंग का विरोध कर रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:24 PM IST

नगर निगम के सफाईकर्मियों का 3 दिन से हड़ताल
नगर निगम के सफाईकर्मियों का 3 दिन से हड़ताल

कटिहार: नगर निगम के 120 सफाईकर्मी पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है और लोग इससे परेशान हैं. दरअसल, नगर निगम के 120 सफाईकर्मी आउटसोर्सिंग के माध्यम से पिछले 1 साल से काम कर रहे थे और 1 साल पूरा हो जाने के बाद एक बार फिर उन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही नगर निगम काम करने को कह रहा है. जिसका सफाई कर्मी विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बस हड़ताल के मद्देनजर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

नगर निगम के सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
नाराज सफाईकर्मियों ने नगर निगम के गेट में ताला लगा कर और मरे हुए जानवरों को गेट में बांधकर विरोध जताया और प्रशासन से स्थाई नियुक्ति की मांग की. विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हैं. निगम की गेट पर मरे हुए जानवर को टांगने के कारण कार्यालय पिछले 3 दिनों से बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट के फैसले का मेयर ने किया स्वागत, दिल्ली सरकार जारी करे निगमों का फंड

सफाईकर्मियों की स्थाई नियुक्ति की मांग
नगर निगम के सफाईकर्मी ने बताया कि पिछले 10 सालों से नगर निगम के साथ काम कर रहे हैं और हर मुश्किल में मदद किया है. लेकिन पिछले 1 साल से 120 सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कराया जा रहा है. जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं और नगर निगम के तहत स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. सफाईकर्मी ने बताया कि नगर निगम के तहत करीब 600 सफाईकर्मी काम कर रहे हैं. जिसमें 120 सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करवाया जा रहा है.

मिनेंदर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम
मिनेंदर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम

समझाने के बाद भी नहीं माने सफाईकर्मी
मौके पर मौजूद नगर आयुक्त मिनेंदर कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से ही 120 सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे हैं और इस बार फिर एक नए एजेंसी को उनके वेतनमान में वृद्धि कर काम करने को कहा गया है. लेकिन वो विरोध कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनके समस्या को लेकर हम उनसे लगातार बातचीत कर रहे हैं और जो भी सुविधाएं नगर निगम के सफाईकर्मियों को मिलती है. वो इन्हें भी मिलेगी और जो उनकी मांग है कि स्थाई नियुक्ति की जाये वो सरकार की नीति है. जो सरकार के स्तर से ही कुछ किया जा सकता है.

कटिहार: नगर निगम के 120 सफाईकर्मी पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. जिस कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है और लोग इससे परेशान हैं. दरअसल, नगर निगम के 120 सफाईकर्मी आउटसोर्सिंग के माध्यम से पिछले 1 साल से काम कर रहे थे और 1 साल पूरा हो जाने के बाद एक बार फिर उन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से ही नगर निगम काम करने को कह रहा है. जिसका सफाई कर्मी विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में बस हड़ताल के मद्देनजर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें

नगर निगम के सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
नाराज सफाईकर्मियों ने नगर निगम के गेट में ताला लगा कर और मरे हुए जानवरों को गेट में बांधकर विरोध जताया और प्रशासन से स्थाई नियुक्ति की मांग की. विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हैं. निगम की गेट पर मरे हुए जानवर को टांगने के कारण कार्यालय पिछले 3 दिनों से बंद पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- हाईकोर्ट के फैसले का मेयर ने किया स्वागत, दिल्ली सरकार जारी करे निगमों का फंड

सफाईकर्मियों की स्थाई नियुक्ति की मांग
नगर निगम के सफाईकर्मी ने बताया कि पिछले 10 सालों से नगर निगम के साथ काम कर रहे हैं और हर मुश्किल में मदद किया है. लेकिन पिछले 1 साल से 120 सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कराया जा रहा है. जिसका हम सभी विरोध कर रहे हैं और नगर निगम के तहत स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. सफाईकर्मी ने बताया कि नगर निगम के तहत करीब 600 सफाईकर्मी काम कर रहे हैं. जिसमें 120 सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करवाया जा रहा है.

मिनेंदर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम
मिनेंदर कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम

समझाने के बाद भी नहीं माने सफाईकर्मी
मौके पर मौजूद नगर आयुक्त मिनेंदर कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से ही 120 सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे हैं और इस बार फिर एक नए एजेंसी को उनके वेतनमान में वृद्धि कर काम करने को कहा गया है. लेकिन वो विरोध कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि उनके समस्या को लेकर हम उनसे लगातार बातचीत कर रहे हैं और जो भी सुविधाएं नगर निगम के सफाईकर्मियों को मिलती है. वो इन्हें भी मिलेगी और जो उनकी मांग है कि स्थाई नियुक्ति की जाये वो सरकार की नीति है. जो सरकार के स्तर से ही कुछ किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.