कटिहारः जिले में काली पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में कटिहार सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार सार्वजनिक पूजा पंडालों में अर्चना के लिए पहुंचे. माता के दरबार पहुंचकर उन्होंने मत्था टेका और अमन एंव शांति के लिये प्रार्थना की.
'काली पूजा से होता है आसुरी शक्ति का विनाश'
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि पश्चिम बंगाल का सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां अन्य पूजा की तरह काली पूजा भी बड़े धूमधाम से होती है. मान्यता है कि काली पूजा करने से आसुरी शक्ति का विनाश और सात्त्विक शक्ति का विकास होता है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपील करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और आगे भी यह बना रहे. सांसद ने कहा कि कटिहार के शांति और विकास के लिए वो काम करते रहेंगे.
पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़
गौरतलब है कि काली पूजा दीपावली के ठीक बाद होती है. इसे भी लोग काफी धूमधाम से मनाता हैं. पूजा पंडालों में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.