कटिहारः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल (PM Material) बताए जाने के बाद बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है. कटिहार से जदयू के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ( MP Dulal Chandra Goswami ) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार देश के बड़े नेताओं में शुमार हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार PM मैटेरियल होते तो मोदी के सामने घुटने नहीं टेकते'
"नीतीश कुमार देश के बड़े नेताओं में शुमार हैं. उन्होंने अपनी मेहनत, अपने परिश्रम और अपनी क्षमताओं से बिहार को दुनिया के सामने इस ढंग से लाया है कि उनकी चर्चा देश के बाहर भी होती है. नीतीश कुमार की क्षमता को देखते हुए ही पार्टी के नेता उन्हें पीएम मैटेरियल बता रहे हैं. हम भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार में हम वो सारी चीजें देख रहे हैं जो एक प्रधानमंत्री में होना चाहिए. इसलिए वो प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं."- दुलाल चंद्र गोस्वामी, जदयू सांसद
जदयू सांसद ने आगे कहा कि हर आदमी का अलग-अलग नजरिया होता है, लेकिन मेरा जो नजरिया है उसमें नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री होना चाहिए. बता दें कि सबसे पहले जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था. इसके बाद हाल ही में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास भी कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के सामने लगा नारा, 'देश का प्रधानमंत्री कैसा हो... नीतीश कुमार जैसा हो'
इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने भी बयान देते हुए कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन फिलहाल वे दावेदार नहीं हैं. हालांकि, नीतीश कुमार से भी जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि हमको ये सब में कहां फंसा रहे हैं.?