ETV Bharat / state

कटिहार पुलिस को कामयाबी, महिला के साथ गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार - Hasanganj Police Station

कटिहार में तीन दिन पूर्व एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (molestation accused arrested in katihar) किया है. ऑटो चालक समेत तीन बदमाशों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया था. इसी मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
कटिहार में सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 9:51 AM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Gang Rape accused arrested in katihar) किया है. पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इस मामले में दो अन्य आरोपी नामजद हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कटिहार: महिला के साथ ऑटो चालक और उसके साथियों ने किया गैंगरेप, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम




ऑटो चालक है मुख्य आरोपीः दरअसल , पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र ( Hasanganj Police Station ) का है. यहां पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व अपने मायके से ससुराल जा रही पीड़िता के साथ ऑटो चालक समेत तीन अज्ञात आरोपियों ने बारी-बारी से मुंह काला किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को आपत्तिजनक हालात में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया था.

घटना के बाद लोगों ने किया था सड़क जामः इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाते हुए बबैया-सपनी मार्ग को जाम कर दिया था और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की और घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही हैं और जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

"पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की और घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही हैं और जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा" - ओमप्रकाश, एसडीपीओ, सदर कटिहार

महिला के साथ गैंगरेप: दरअसल, पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र (Hasanganj PS In Katihar) का है. जहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. बताया जाता है कि पीड़िता छठ पूजा के दौरान अपने मायके आयी थी और मंगलवार को ऑटो से वापस अपने ससुराल लौट रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने पहुंचाने के नाम पर पीड़िता को गाड़ी पर बैठा लिया और फिर इधर-उधर बहला-फुसला कर अंधेरा होते ही सुनसान जगह पर ले जाकर मुंह काला किया. इस दौरान आरोपी के साथ दो अन्य सहयोगी भी महिला के साथ दुष्कर्म किया.

कटिहारः बिहार के कटिहार में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Gang Rape accused arrested in katihar) किया है. पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. बताया जाता है कि इस मामले में दो अन्य आरोपी नामजद हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कटिहार: महिला के साथ ऑटो चालक और उसके साथियों ने किया गैंगरेप, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम




ऑटो चालक है मुख्य आरोपीः दरअसल , पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र ( Hasanganj Police Station ) का है. यहां पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व अपने मायके से ससुराल जा रही पीड़िता के साथ ऑटो चालक समेत तीन अज्ञात आरोपियों ने बारी-बारी से मुंह काला किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को आपत्तिजनक हालात में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया था.

घटना के बाद लोगों ने किया था सड़क जामः इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाते हुए बबैया-सपनी मार्ग को जाम कर दिया था और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की और घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही हैं और जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

"पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी की और घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही हैं और जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा" - ओमप्रकाश, एसडीपीओ, सदर कटिहार

महिला के साथ गैंगरेप: दरअसल, पूरा मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र (Hasanganj PS In Katihar) का है. जहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. बताया जाता है कि पीड़िता छठ पूजा के दौरान अपने मायके आयी थी और मंगलवार को ऑटो से वापस अपने ससुराल लौट रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक ने पहुंचाने के नाम पर पीड़िता को गाड़ी पर बैठा लिया और फिर इधर-उधर बहला-फुसला कर अंधेरा होते ही सुनसान जगह पर ले जाकर मुंह काला किया. इस दौरान आरोपी के साथ दो अन्य सहयोगी भी महिला के साथ दुष्कर्म किया.

Last Updated : Nov 12, 2022, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.