कटिहार: बिहार के कटिहार में दिवंगत मेयर शिवराज पासवान (Katihar Mayor Shivraj Paswan) के शोक संतप्त परिवार से जेडीयू विधायक विजय कुमार सिंह (JDU MLA Vijay Kumar Singh) मिलने पहुंचे. इस दौरान विधायक की आंखें डबडबा गई और दिवंगत दोस्त को याद कर वो फफक-फफक कर रो पड़े. दरअसल, शिवराज पासवान और विजय कुमार सिंह के बीच गहरी दोस्ती थी. उन्होंने इस दौरान मामले की सीबीआई जांच की मांग की.
ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांड LIVE VIEDO: 8 सेकेंड के CCTV फुटेज में भागते दिखे अपराधी, आप पहचानते हैं क्या?
जेडीयू विधायक विजय कुमार सिंह ने मेयर की मां, भाई और सभी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. इस दौरान विधायक जी के सब्र का बांध तब टूट पड़ा जब परिजनों से मुलाकात के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए. विधायक विजय कुमार सिंह ने बताया कि मेयर शिवराज पासवान से उनका घरेलू रिश्ता था.
''जब मैं कटिहार नगर निगम के मेयर थे. उस समय से दोनों पति-पत्नी स्थानीय वार्ड संख्या 15 और 16 से वार्ड पार्षद रहे और अच्छे-बुरे हर वक्त उनके साथ रहे. कभी उससे अलग नहीं रहे, एक परिवार की सदस्य की तरह रहे. पूरी घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए.''- विजय कुमार सिंह, जेडीयू विधायक
ये भी पढ़ें- मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे IG, रेल ट्रैक से 2 पिस्टल बरामद
दरअसल, कटिहार के बरारी से विजय कुमार सिंह पहली बार बिहार विधानसभा के लिये जेडीयू से विधायक बने हैं. इससे पहले वो कटिहार नगर निगम के वार्ड पार्षद थे और 45 वार्ड पार्षदों वाले नगर निगम में उन्हें वार्ड पार्षदों के बहुमत से मेयर चुना गया था. जब विजय कुमार सिंह विधायक निर्वाचित हुए, तो उससे बाद शिवराज पासवान कटिहार नगर निगम के मेयर चुने गये.
बता दें कि कटिहार मेयर की हत्या नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में हुई थी. उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी. घटना 29 जुलाई की है. वे अपने बुलेट से किसी पंचायती से वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं था. मामले में गिरफ्तार चार आरोपी में दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं. गिरफ्तार दो महिलाओं में दोनों मां-बेटी हैं. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई के फर्द बयान पर कुल 12 लोगों के खिलाफ स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 11 नामजद और एक अज्ञात शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः दो महिला समेत चार गिरफ्तार, अपनों पर शक की सुई
ये भी पढ़ें- कटिहार के मेयर हत्याकांड से पर्दा उठा सकता है आठ सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज