कटिहारः रौतारा थाना क्षेत्र से एक 9 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के 14 वर्षीय ममेरे भाई पर लगा है. घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे आरोपित के घर पर गए. लेकिन आरोपी के परिजन घटना से इनकार करते हुए पीड़ित पक्ष से हाथापाई पर उतर आए. जब घटना की शिकायत को लेकर पंचायत बैठाई गई, तो पंच ने दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को 20000 रुपए देने का फैसला सुनाया. लेकिन पीड़ित पक्ष ने पंचायत की बात नहीं मानी और कटिहार महिला थाना पहुंच कर घटना को लेकर लिखित शिकायत की है.
ये भी पढ़ें- एक साथ तीन चैनल के रियलिटी शो में भागलपुर की खुशी पाठक का हुआ चयन
घास काटने गयी थी पीड़िता
बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को नाबालिग ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता अपने घर पर थी तथा उसकी मां खेत में घास काटने गयी थी. इसी बीच आरोपित का ममेरा भाई उसके घर पर आया तथा मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपने घर पर लेकर गया. उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद पीड़िता को डरा धमका कर घर भेज दिया. पीड़िता भी डरे सहमे घर पहुंची. लेकिन घर में किसी को घटना से अवगत नहीं कराया. एक-दो दिन बाद जब पीड़िता दर्द से विचलित हुई. तब उसकी मां ने बेटी से दर्द के बारे में पूछा तो फिर पीड़िता ने घटना की जानकारी मां को दी.
एसडीपीओ ने दिए जांच के आदेश
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विधि पूर्वक कार्रवाई की जाएगी. वहीं पंचायत द्वारा नाबालिग बच्ची के आबरू का कीमत 20000 रुपए लगाने वाले पंचायत पर एसडीपीओ ने कहा कि अगर इस तरह की बात हुई है, तो इस पर जांच होगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.