कटिहार: जिले में कोहरे की वजह से कई ट्रेनें देरी से चल रही है. ऐसे में गुवाहाटी- नई दिल्ली रेलखंड पर कई ट्रेनें को रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मिड दिसंबर से पूरे जनवरी ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है.
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि मौसम में बदलाव और कोहरे की वजह ट्रेंन परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने कई मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. वहीं, कई ट्रेनों के फेरे में कमी की गयी है. उन्होंने बताया कि 05483 अलीपुरद्वार- दिल्ली , 05484 दिल्ली- अलीपुरद्वार जंक्शन, 02549 कामाख्या- आनंद विहार त्यौहार स्पेशल, 02550 आनंद विहार- कामाख्या त्यौहार स्पेशल ट्रेंन को आगामी 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक के लिये रद्द कर दिया गया है.
कई ट्रेंन सेवाओं के फेरियों में होगी कमी
रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने बताया कि 05909 डिब्रूगढ़- लालगढ़, 05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़, 05933 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस और 05934 अमृतसर- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस आगामी 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 तक कैंसिल रहेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के फेरे में कमी का भी निर्णय लिया गया है.