कटिहार: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गई. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रमा चौक की है. यहां बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार सनोज महतो किसी काम से अपने खेत में गए थे. तभी अचानक खेत के ऊपर से गुजरे हुये हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस थाना को मामले की खबर दी.
यह भी पढ़े: पटना: थाने के मुंशी और सिपाही के खिलाफ FIR, रिश्वत लेकर रिहा करने का है आरोप
खेत में काम करने गया था युवक
मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पूर्वी पंचायत के सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर ने बताया कि पूरी घटना अचानक हुई. मृतक खेत में गया था. तभी तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.