कटिहारः बिहार में मदरसों के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं. प्रदेश के सभी मदरसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. बदलते दौर के साथ मदरसा में पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए उर्दू वर्जन की अलग-अलग किताबें उपलब्ध करायी जा रही हैं.
कटिहार दौरे पर पहुंचे मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने जिला अतिथि गृह में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी मदरसों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को रोजगार पूरक शिक्षा दी जायेगी. जल्द ही सभी मदरसों को कंप्यूटर और प्रिंटर लगाने की योजना है.
डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत
चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि बिहार में सीबीएसई के बाद मदरसा बोर्ड भी बच्चों को ऑनलाइन मार्कशीट देने की शुरुआत कर चुकी है. ऑनलाइन तरीके से लगभग नब्बे हजार बच्चों ने मार्कशीट प्रिंट किया है. प्रदेश के मदरसों में डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स की शुरूआत की जा रही है. यूनाइटेड नेशन की मदद से जिले के दो मदरसाओं में इसकी ट्रेनिंग शुरू की गयी है.
प्रदेश में 4 हजार मदरसा एफिलिएटेड
चेयरमैन ने बताया कि मदरसा बोर्ड से करीब चार हजार मदरसा एफिलिएटेड हैं. जिनमें दो हजार मदरसों को बोर्ड ग्रांट देती है. जबकि पांच सौ मदरसों को वस्तानिया से फोकॉनिया में तब्दील किया जा रहा है. चेयरमैन ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वस्तानिया लेवल पर हर पंचायत में एक मदरसा खोला जायेगा.
-
1 लाख 12 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का फोल्डर गायब, कैसे होगी फर्जी टीचरों की जांच? https://t.co/mrsb6nutE9
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1 लाख 12 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का फोल्डर गायब, कैसे होगी फर्जी टीचरों की जांच? https://t.co/mrsb6nutE9
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 20191 लाख 12 हजार से ज्यादा नियोजित शिक्षकों का फोल्डर गायब, कैसे होगी फर्जी टीचरों की जांच? https://t.co/mrsb6nutE9
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019
उर्दू वर्जन में उपलब्ध करायी जा रही हैं किताबें
अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ जैसे विषयों की उर्दू वर्जन किताबें उपलब्ध करायी गई हैं. जल्द ही सभी मदरसों में किताबों को वितरित किया जायेगा. वहीं, अरबी और फारसी की किताबें भी छात्रों को जल्द मिल जायेगी.
-
#समस्तीपुर: इन दो कमरों में चलते हैं 2 स्कूल, पढ़ाई वाले कमरे में ही बनता है MDM#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/INpFKjTm4m
">#समस्तीपुर: इन दो कमरों में चलते हैं 2 स्कूल, पढ़ाई वाले कमरे में ही बनता है MDM#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
https://t.co/INpFKjTm4m#समस्तीपुर: इन दो कमरों में चलते हैं 2 स्कूल, पढ़ाई वाले कमरे में ही बनता है MDM#BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
https://t.co/INpFKjTm4m
मदरसा बोर्ड में भी सातवां वेतनमान लागू
बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल क्यूम अंसारी के मुताबिक मदरसा में शिक्षकों की बहाली एमटेट से कराने की मांग सरकार से की जायेगी. फिलहाल साइंस टीचरों की बहाली मदरसा कमिटी के जरिए चल रही है. वहीं, मदरसा बोर्ड में भी सातवां वेतनमान लागू किया गया है.