कटिहार: जिले में एक प्रेमी-प्रेमिका ने अपने-अपने घरों में फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली. प्रेमी युगल एक ही गांव के रहने वाले थे. ग्रामीणों के अनुसार 21 वर्षीय युवती की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसका एक बेटा भी है. युवती का पति दिल्ली में मजदूरी करता है.
ये भी पढ़ें: कटिहारः मेला घूमने को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, नाराज पति ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
मायके में रहती थी युवती
युवती अपने ससुराल में न रहकर मायके में ही रहती थी. ग्रामीणों के अनुसार युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने हाल के दिनों में कटिहार में हो रहे आर्मी बहाली में फिजिकल की परीक्षा पास की थी. रविवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद दोनों ने अपने-अपने घरों मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दोनों के परिजनों को घटना के बारे में सोमवार की सुबह पता चला. देखते ही देखते दोनों के घरों पर भीड़ लग गयी. इस बाबत मनिहारी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में फांसी लगाकर खुदखुशी करने का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है.