कटिहार: जिले से मानव श्रृंखला में शामिल होने के बाद एक बच्चे के गायब होने की सूचना मिली है. पीड़ित परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि बीते 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था. इस श्रृंखला में जिले के सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों ने भाग लिया. वहीं कटिहार के तेजा टोला के 10 वर्षीय शिवम कुमार मानव श्रृंखला में शामिल होने के बाद वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वो नहीं मिला.
'शिवम नहीं लौटा घर'
परिजनों का आरोप है कि रविवार को सुबह 10 बजे शिवम अपने दो दोस्तों के साथ घर से स्कूल के लिए निकला था. फिर वहां से मानव श्रृंखला में भाग लेने गया. लेकिन मानव श्रृंखला समाप्त होने के बाद उसके दोनों दोस्त घर वापस पहुंच गए, लेकिन शिवम घर नहीं लौटा. शिवम के परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन शिवम कहीं नहीं मिला. फिर परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया.
'शिवम के दोस्तों से पूछताछ करेगी पुलिस'
वहीं, एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि शिवम के परिजन उसके मानव श्रृंखला में भाग लेने के बाद घर नहीं लौटने की शिकायत थाना में की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और उसके दोनों दोस्तों से पुलिस पूछताछ करेगी.