ETV Bharat / state

कटिहार: '18' के लिए 17 होंगे मैदान में, लिस्ट में कई बड़े नामों की प्रतिष्ठा दांव पर

कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के अंतिम दिन 13 उम्मीवारों ने अपना पर्चा भरा. कटिहार से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ये रहे उम्मीदवार
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:22 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 6:03 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत मतदान होने हैं. इसके लिए 18 अप्रैल की तारीख तय है. 19 मार्च को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 26 मार्च को कटिहार लोकसभा सीट से 17 प्रत्याशियों ने यहां से उतरने का फैसला किया है.

कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन केअंतिम दिन 13 उम्मीवारोंने अपनापर्चाभरा. वहीं,25 मार्च को जनता दल यूनाइटेड से दुलाल चंद गोस्वामी एवं कांग्रेस पार्टी से शाह तारिक अनवर ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.इसके अतिरिक्त पूर्व में गंगा केवट एवं बासुकीनाथ शाह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.कुल मिलाकर कटिहार से17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ये रहे उम्मीदवार

कटिहार संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों का लिस्ट

  1. तारिक अनवर- कांग्रेस
  2. दुलाल चंद गोस्वामी-जदयू
  3. गंगा केवट- निर्दलीय
  4. बासुकीनाथ शाह- भारतीय बहुजन कांग्रेस
  5. अशोक कुमार अग्रवाल- निर्दलीय
  6. मोहम्मद सकुर- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
  7. शिवनंदन मंडल- बहुजन समाज पार्टी
  8. अशोक कुमार भगत- निर्दलीय
  9. कन्हाई मंडल- निर्दलीय
  10. राजकुमार चौधरी- निर्दलीय
  11. मुकेश कुमार मंडल-निर्दलीय
    • लाखों महिला मतदाता मगर एक भी फिमेल के कैंडीडेट नहीं https://t.co/tJq6BarqbM

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  12. समीर कुमार झा- निर्दलीय
  13. जाहिद हसन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
  14. मोहम्मद सगीर हसन-जन अधिकार पार्टी
  15. मारंग हांसदा- बहुजन मुक्ति पार्टी
  16. मोहम्मद महबूब आलम- सत्य बहुमत पार्टी
  17. अब्दुल रहमान-पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

कटिहार:बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया में दूसरे चरण के तहत मतदान होने हैं. इसके लिए 18 अप्रैल की तारीख तय है. 19 मार्च को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 26 मार्च को कटिहार लोकसभा सीट से 17 प्रत्याशियों ने यहां से उतरने का फैसला किया है.

कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन केअंतिम दिन 13 उम्मीवारोंने अपनापर्चाभरा. वहीं,25 मार्च को जनता दल यूनाइटेड से दुलाल चंद गोस्वामी एवं कांग्रेस पार्टी से शाह तारिक अनवर ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.इसके अतिरिक्त पूर्व में गंगा केवट एवं बासुकीनाथ शाह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था.कुल मिलाकर कटिहार से17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे.

ये रहे उम्मीदवार

कटिहार संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों का लिस्ट

  1. तारिक अनवर- कांग्रेस
  2. दुलाल चंद गोस्वामी-जदयू
  3. गंगा केवट- निर्दलीय
  4. बासुकीनाथ शाह- भारतीय बहुजन कांग्रेस
  5. अशोक कुमार अग्रवाल- निर्दलीय
  6. मोहम्मद सकुर- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
  7. शिवनंदन मंडल- बहुजन समाज पार्टी
  8. अशोक कुमार भगत- निर्दलीय
  9. कन्हाई मंडल- निर्दलीय
  10. राजकुमार चौधरी- निर्दलीय
  11. मुकेश कुमार मंडल-निर्दलीय
    • लाखों महिला मतदाता मगर एक भी फिमेल के कैंडीडेट नहीं https://t.co/tJq6BarqbM

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  12. समीर कुमार झा- निर्दलीय
  13. जाहिद हसन- झारखंड मुक्ति मोर्चा
  14. मोहम्मद सगीर हसन-जन अधिकार पार्टी
  15. मारंग हांसदा- बहुजन मुक्ति पार्टी
  16. मोहम्मद महबूब आलम- सत्य बहुमत पार्टी
  17. अब्दुल रहमान-पिपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक
Intro:कटिहार

दूसरे चरण के मतदान को लेकर बिहार के कटिहार, भागलपुर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया में 18 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो गई थी। 26 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि तय की गई है। दूसरे चरण के नामांकन की तिथि समाप्त होने तक कटिहार से कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया।

दूसरे चरण के मतदान को लेकर कटिहार लोकसभा सीट के उम्मीदवार।


Body:कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज अंतिम दिन 13 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन के पर्चे दाखिल किए। जबकि 25 मार्च को जनता दल यूनाइटेड से दुलाल चंद गोस्वामी एवं कांग्रेस पार्टी से शाह तारिक अनवर ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किए थे। इसके अतिरिक्त पूर्व में गंगा केवट एवं बासुकीनाथ शाह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इस प्रकार कुल 17 अभ्यर्थियों ने कटिहार संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किए हैं।

आज अंतिम दिन नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्री अशोक अग्रवाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद सकुर, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शिवनंदन मंडल, निर्दलीय प्रत्याशी श्री अशोक कुमार भगत, कन्हाई मंडल, श्री राजकुमार चौधरी, मुकेश कुमार मंडल, समीर कुमार झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा से जाहिद हसन, जन अधिकार पार्टी से मोहम्मद शगीर आलम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मारंग हांसदा, सत्य बहुमत पार्टी से मोहम्मद महबूब आलम एवं पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अब्दुल रहमान ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किए।


Conclusion:कटिहार संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों का लिस्ट।

तारिक अनवर-- कांग्रेस
दुलाल चंद गोस्वामी-- जदयू
गंगा केवट -- निर्दलीय
बासुकीनाथ शाह -- भारतीय बहुजन कांग्रेस
अशोक कुमार अग्रवाल -- निर्दलीय
मोहम्मद सकुर -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
शिवनंदन मंडल -- बहुजन समाज पार्टी
अशोक कुमार भगत -- निर्दलीय
कन्हाई मंडल -- निर्दलीय
राजकुमार चौधरी -- निर्दलीय
मुकेश कुमार मंडल -- निर्दलीय
समीर कुमार झा -- निर्दलीय
जाहिद हसन -- झारखंड मुक्ति मोर्चा
मोहम्मद सगीर हसन -- जन अधिकार पार्टी
मारंग हांसदा -- बहुजन मुक्ति पार्टी
मोहम्मद महबूब आलम -- सत्य बहुमत पार्टी
अब्दुल रहमान -- people's party of India democratic

NOTE PHOTO SEND BY MOJO GALLERY
Last Updated : Mar 27, 2019, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.