कटिहार: रेल पुलिस ने डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से अवैध शराब की बड़ी खेप को बरामद की है. अवैध शराब की यह खेप बैग में भरकर रखा गया था. फिलहाल रेल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
पूरा मामला कटिहार रेल जंक्शन का है. जहां रेल पुलिस को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 12423 राजधानी एक्सप्रेस से अवैध शराब की एक बड़ी खेप जिले में पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस प्लेटफॉर्म पर गाड़ी आने का इंतजार किया. जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो जीआरपी के जवानों ने ट्रेन की तलाशी शुरु कर दी.
भागने में सफल रहा तस्कर
तलाशी के दौरान बी-4 कोच में बर्थ संख्या-7 के नीचे काले रंग की बैग में लावारिश हालत में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. रेल थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान सीट पर सफर कर रहा यात्री पुलिस टीम को देखकर चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. बता दें कि कोरोना काल मे अधिकांश एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडियां बन्द है. राजधानी समेत कुछ एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को सरकार ने मंजूरी दी है. लेकिन राजधानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनें भी अब तस्करी का एक जरिया बनता जा रहा है.