ETV Bharat / state

मुंबई से लौटे मजदूर की क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचने से पहले मौत, कोरोना संक्रमित होने की आशंका - dies before reaching quarantine center

मुंबई से ट्रक के सहारे कटिहार पहुंचे प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई है. वहीं, प्रशासन ने उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा है.

प्रवासी की मौत
प्रवासी की मौत
author img

By

Published : May 18, 2020, 11:25 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:37 PM IST

कटिहार: मुंबई से कटिहार पहुंचे प्रवासी मजदूर की क्वारंटीन सेंटर पहुंचने से पहले मौत हो गई. घटना के बाद से प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. मजदूर के साथ आए अन्य सभी प्रवासी डरे-सहमे हुए हैं. साथ ही गांव में भी अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल, प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिे भेजा है.

मामला जिले के रोशना ओपी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के रेड जोन से कटिहार आए एक प्रवासी मजदूर की क्वारंटीन सेंटर पहुंचने से चंद मीटर पहले मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में ये खबर फैली कि मजदूर कोरोना संक्रमित था, इसी वजह से उसकी मौत हुई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के बीच शव को कब्जे में लिया.

देखें खास वीडियो

सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पीड़ित प्रवासी मजदूर मुंबई से आए जत्थे के साथ कटिहार पहुंचा था. इसमें ज्यादातर प्रवासी पश्चिम बंगाल के थे. पीड़ित व्यक्ति को उतारने के बाद ट्रक आगे रवाना हो गई. जब तक उसे क्वारंटीन सेंटर भेजा जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके कोरोना संक्रमित होने की बात फैली है. हालांकि, अभी तक मामला संदिग्ध है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी तक मजदूर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

katihar
अमरकान्त झा,सदर एसडीपीओ

जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल
एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के अलावा मृतक के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद स्वास्थ्य विभाग शव को संरक्षित करेगा. सैम्पल रिपोर्ट यदि नेगेटिव आती है तो उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि मृतक के संपर्क में आए अन्य कुछ लोगों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.

कटिहार: मुंबई से कटिहार पहुंचे प्रवासी मजदूर की क्वारंटीन सेंटर पहुंचने से पहले मौत हो गई. घटना के बाद से प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. मजदूर के साथ आए अन्य सभी प्रवासी डरे-सहमे हुए हैं. साथ ही गांव में भी अफरा-तफरी का माहौल है. फिलहाल, प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिे भेजा है.

मामला जिले के रोशना ओपी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के रेड जोन से कटिहार आए एक प्रवासी मजदूर की क्वारंटीन सेंटर पहुंचने से चंद मीटर पहले मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में ये खबर फैली कि मजदूर कोरोना संक्रमित था, इसी वजह से उसकी मौत हुई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के बीच शव को कब्जे में लिया.

देखें खास वीडियो

सदर एसडीपीओ ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पीड़ित प्रवासी मजदूर मुंबई से आए जत्थे के साथ कटिहार पहुंचा था. इसमें ज्यादातर प्रवासी पश्चिम बंगाल के थे. पीड़ित व्यक्ति को उतारने के बाद ट्रक आगे रवाना हो गई. जब तक उसे क्वारंटीन सेंटर भेजा जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके कोरोना संक्रमित होने की बात फैली है. हालांकि, अभी तक मामला संदिग्ध है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी तक मजदूर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है.

katihar
अमरकान्त झा,सदर एसडीपीओ

जांच के लिए भेजा जाएगा सैंपल
एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के अलावा मृतक के सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद स्वास्थ्य विभाग शव को संरक्षित करेगा. सैम्पल रिपोर्ट यदि नेगेटिव आती है तो उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि मृतक के संपर्क में आए अन्य कुछ लोगों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.

Last Updated : May 19, 2020, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.